दिल्ली हवाईअड्डे के पास इमारतों, खंभों को लेकर इकाइयों को नोटिस

Edited By Supreet Kaur,Updated: 14 Sep, 2018 04:42 PM

notices to buildings pillars near delhi airport

दिल्ली हवाईअड्डा परिचालक डायल ने एयरोड्रम के आसपास इमारतों, पेड़ों और खंभों समेत 176 बाधाओं को लेकर संबंधित इकाइयों को नोटिस भेजा है। उसका कहना है कि इन बाधाओं से उड़ानों की आवाजाही को खतरा हो सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने...

नई दिल्लीः दिल्ली हवाईअड्डा परिचालक डायल ने एयरोड्रम के आसपास इमारतों, पेड़ों और खंभों समेत 176 बाधाओं को लेकर संबंधित इकाइयों को नोटिस भेजा है। उसका कहना है कि इन बाधाओं से उड़ानों की आवाजाही को खतरा हो सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद ये नोटिस उन मालिकों को दिए गए हैं जिनसे इमारतें या अन्य बाधाएं जुड़ी हैं।

डायल द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार इन बाधाओं में इमारत, पेड़, बिजली खंभे, बिजली के तार आदि शामिल हैं। वहां मौजूद इतारमों में एम्बिएंस मॉल, गुरूग्राम और जेपी वसंत कंटीनेन्टल शामिल हैं। डायल ने मार्च में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष कहा था कि विमानन केंद्र के आसपास करीब 365 बाधाएं हैं जिससे विमानों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। डायल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) हवाईअड्डे का परिचालन करती है।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!