अब सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे आधार सेवा केंद्र, बढ़ती भीड़ से मिलेगी निजात

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Nov, 2019 02:31 PM

now aadhar seva kendra will be open seven days a week

अगर आपको अपने आधार में किसी भी तरह का अपडेट करना है या कोई बदलाव करना है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। आधार सेवा केंद्र अब सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे। लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इन....

नई दिल्लीः अगर आपको अपने आधार में किसी भी तरह का अपडेट करना है या कोई बदलाव करना है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। आधार सेवा केंद्र अब सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे। लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इन केंद्रों को सातों दिन खुला रखने का फैसला किया है। इससे पहले, आधार सेवा केंद्र मंगलवार को बंद रहते थे।
PunjabKesari
मिलती है यह सुविधाएं
यूआईडीएआई ने ट्वीट किया, 'यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र अब सातों दिन खुलेंगे। इन केंद्रों की क्षमता प्रतिदिन 1,000 आधार इनरॉलमेंट या रिक्वेस्ट्स अपडेट करने की है।' पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर बने आधार सेवा केंद्र जाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। आधार केंद्र में नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई या इनरॉल करने के अलावा, आप यूआईडीएआई डेटाबेस में नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, लिंग तथा बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आइरिस) बदल सकते हैं।
PunjabKesari
कैसे बुक करें अपॉइंटमेंट 
यूआईडीएआई द्वारा संचालित अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता करने या अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको यूआईडीएआई के पोर्टल पर 'बुक ऐन अपॉइंटमेट' पेज पर जाना होगा। इसके ड्रॉपडाउन मेन्यू में उन सभी जगहों के नाम हैं, जहां वर्तमान में आधार सेवा केंद्र फंक्शनल हैं। ये शहर दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, हैदराबाद, आगरा, चेन्नै, हिसार, चंडीगढ़, लखनऊ, विजयवाड़ा, भोपाल, देहरादून, रांची, गुवाहाटी, मैसूर तथा जयपुर हैं। आप अपनी पसंद का एक सेंटर चुनकर अपना मोबाइल देकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। अगर आप नए आधार के लिए इनरॉल कर रहे हैं तो आपको अपना नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, अड्रेस इत्यादि देना होता है। अगर आप अपने मौजूदा आधार डेटा में अपडेट या चेंज करना चाहते हैं, तो आपको अपॉइंटमेंट बुक करते समय आपको अपना आधार नंबर देना होगा।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!