अब एक ही सेट टॉप बॉक्स पर मिल सकती है अलग-अलग कंपनियों की सेवा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 12 Nov, 2019 12:09 PM

now different tv broadcasting companies can be found on same set top box

सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके तहत एक ही सेट टॉप बॉक्स पर टीवी चैनल ब्रॉडकास्ट करने वाली अलग-अलग कंपनियों की सेवा ली जा सकेगी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को डिजिटल टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेवाओं के लिए सेट टॉप बॉक्स इं...

नई दिल्लीः सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके तहत एक ही सेट टॉप बॉक्स पर टीवी चैनल ब्रॉडकास्ट करने वाली अलग-अलग कंपनियों की सेवा ली जा सकेगी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को डिजिटल टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेवाओं के लिए सेट टॉप बॉक्स इंटरऑपरेबिलिटी पर एक परामर्श पत्र जारी किया है। इस पर सभी संबंधित पक्षों की राय मांगी गई है।
PunjabKesari
ट्राई ने 9 दिसंबर तक मांगी है राय
ट्राई का मानना है कि एक ही सेट टॉप बॉक्स पर अलग-अलग सेवा प्रदाताओं की सेवा उपलब्ध होने की सुविधा नहीं होने से पे-टीवी बाजार में प्रतिस्पर्धा तो घटती ही है साथ ही यह टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, सेवा की गुणवत्ता सुधरने और सेक्टर के विकास में भी बाधक है। ट्राई ने परामर्श पत्र को अपने वेबसाइट पर डाला है। इस पर सोमवार नौ दिसंबर तक सभी संबंधित पक्षों से राय मांगी गई है। इस चक्र में आने वाली राय पर फिर से सोमवार 23 दिसंबर तक राय मंगाई जाएगी।
PunjabKesari
अभी यह है व्यवस्था
अब तक की व्यवस्था के मुताबिक यदि आप एक सेवा प्रदाता कंपनी से टेलीविजन चैनल का कनेक्शन लेते हैं, तो वह आपको एक सेट टॉप बॉक्स देती है। जब आप सेवा प्रदाता कंपनी बदलते हैं, तो आपको सेटटॉप बॉक्स भी बदलना पड़ता है। इंटरऑपरेबिलिटी होने पर आप को सिर्फ एक बार सेट टॉप बॉक्स लेना होगा। आप इसी सेट टॉप बॉक्स पर अलग-अलग कंपनियों से टेलीविजन चैनल का कनेक्शन ले सकते हैं।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!