अब रेस्टोरेंट में मेन्यू की नहीं होगी जरूरत, Paytm ला रहा यह खास सुविधा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jun, 2020 12:58 PM

now menus will not be needed in restaurants this special facility

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा कॉन्टैक्टलेस फूड ऑर्डर के लिए 10 राज्य सरकारों से ‘Scan to Order’ QR कोड सिस्टम पेश करने पर बात कर रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में

बिजनेस डेस्कः मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा कॉन्टैक्टलेस फूड ऑर्डर के लिए 10 राज्य सरकारों से ‘Scan to Order’ QR कोड सिस्टम पेश करने पर बात कर रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वो सरकार से क्यूआर आधारित फूड ऑर्डर करने के लिए 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर' के बारे में बात कर रही है। इस सिस्टम के तहत ग्राहक फूड मेन्यू को स्कैन कर अपने फोन के माध्यम से ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  8 जून से खुल रहे हैं रेस्टोरेंट, लेकिन मालिक हैं परेशान

इसके तहत उनके पास वॉलेट, कार्ड्स या UPI के जरिए भी पेमेंट करने की सुविधा होगी।
रेस्टोरेंट्स इस व्हाइट लेबल प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे वो अपने लोगो, ब्रांड कलर आदि के साथ पैम्पलेट, होर्डिंंग्स और साइनबोर्ड्स में भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-  Unlock-1: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नए रेट्स

पहले चरण में 1 लाख रेस्टोरेंट्स को मिल सकेगी यह सुविधा
इस कोड के पहले चरण के लॉन्चिंग में पेटीएम 1 लाख रेस्टोरेंट्स पर यह सुविधा देगा। पेटीएम का यह प्रस्ताव एक ऐसे समय पर आया है, जब सरकार ने देशभर में 8 जून होटल, शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट्स खोलने को हरी झंडी दी है। पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट निखिल सिंघल ने कहा, 'हमें विश्वास है कि कॉन्टैक्टलेस फूड ऑर्डरिंग सिस्टम के तहत इन प्रतिष्ठानों को अपनी बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूदा महामारी से बचने में भी मदद मिलेगी।'

यह भी पढ़ें-  50 दिन में Jio को मिला आठवां निवेश, ADIA ने खरीदी 5683 करोड़ में हिस्सेदारी

हाल ही में कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स वेंचर पेटीएम मॉल के हेडक्वॉर्टर को नोएडा से बेंगलुरु शिफ्ट किया है। अब कंपनी अपने प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में 300 लोगों को हायर करने का प्लान बना रही है। पेटीएम मॉल ने दावा किया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में उसने हर तिमाही में होने वाले नुकसान को 17 मिलियन डॉलर से घटाकर 2 मिलियन डॉलर किया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!