महंगा पड़ेगा ATM का इस्तेमाल, चार्ज बढ़ने के साथ फ्री लिमिट भी हो सकती है खत्म

Edited By Isha,Updated: 29 Nov, 2018 02:21 PM

now the atm will have to be used expensive

आने वाले समय में एटीएम को लेकर आम जनता को एक करारा झटका लग सकता है। दरअसल जिन सेवाओं के लाभ लोगो को मिल रहा बैंक उसे खत्म करने की तैयारी में है ताकिं उनका घाटा पूरा हो सके। जानकारी के अनुसार बैंक एटीएम पर मिलने

बिजनेस डेस्कः आने वाले समय में एटीएम को लेकर आम जनता को एक करारा झटका लग सकता है। दरअसल जिन सेवाओं के लाभ लोगो को मिल रहा बैंक उसे खत्म करने की तैयारी में है ताकिं उनका घाटा पूरा हो सके। जानकारी के अनुसार बैंक एटीएम पर मिलने वाली कई सेवाओं के लिए शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्योंकि बैंकों की एटीएम लागत लगातार बढ़ती जा रही है और इससे इनका घाटा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
PunjabKesari
जून में राजस्व विभाग व वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्त सेवा विभाग के बीच बैठक में बैंकों ने इन सेवाओं पर टैक्स छूट देने मांग की थी। यह मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। इस समस्या के समाधान के लिए बैंकों व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक विशेष बैठक बुलाई गई है। इसी सप्ताह इस समस्या का समाधान सामने आ सकता है।
PunjabKesari
घट सकती है ट्रांजेक्शन की संख्या  
बैंकों ने आरबीआई को जो प्रस्ताव दिया है उसके मुताबिक प्रत्येक ग्राहक को हर महीने मिलने वाले मुफ्त ट्रांजेक्शन की संख्या को घटाया जा सकता है। अभी ज्यादातर बैंक कुल मिलाकर 8 ट्रांजेक्शन मुफ्त देते हैं, जिनमें 5 अपनी बैंकों पर और 3 अन्य बैंकों पर मिलते हैं। इनको घटाकर के कुल 3 किया जा सकता है। बैंक आपको ये सेवाएं मुफ्त देता हैं जबकि बैंकों को इस तरह की सेवाओं पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स देना पड़ता है। बैंक इसके अलावा एटीएम पर होने वाले नॉन बैंकिंग ट्रांजेक्शन की फीस को भी 18 रुपये से बढ़ाना चाहते हैं। यह बढ़कर के 25 रुपये तक हो सकती है। इस फीस को 2012 में तय किया गया था और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। एटीएम से एक ट्रान्जेक्शन की लागत एक दिन का 23 रुपये आती है।  
PunjabKesari
अभी है यह चार्ज
वर्तमान में सभी बैंक एटीएम पर होने वाले कैश ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन करने पर खाते से 5 रुपये काटते हैं। यह चार्ज हर महीने फ्री में मिलने वाले ट्रांजेक्शन के ऊपर लगता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!