TV देखना होगा बेहद सस्ता, अब 130 रुपये में मिलेंगे 200 फ्री चैनल

Edited By vasudha,Updated: 04 Mar, 2020 02:13 PM

now you can watch 200 free channels for rs 130

अब आप कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा चैनलों का मजा ले सकेंगे। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा DTH और केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए दिए गए निर्देश को डीटीएच ऑपरेटर्स ने अब लागू कर दिया है। TRAI के इस नए नियमों में नेटवर्क कैपेसिटी...

बिजनेस डेस्क: अब आप कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा चैनलों का मजा ले सकेंगे। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा DTH और केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए दिए गए निर्देश को डीटीएच ऑपरेटर्स ने अब लागू कर दिया है। TRAI के इस नए नियमों में नेटवर्क कैपेसिटी फीस का दायरा बढ़ा है। यानी की 130 रुपये NCF में अब 100 की जगह 200 चैनल मिलेंगे। इतना ही नहीं यदि आपको पास एक से ज्यादा कनेक्शन हैं तो सेकेंडरी कनेक्शन के लिए फ्लैट 50 रुपये (टैक्स अलग से) फीस रखी गई है।

PunjabKesari

नए नियम से ये होगा बदलाव

  • अब ग्राहकों को 200 एसडी चैनलों के लिए 130 रुपये (टेक्स हटा कर) एनसीएफ चार्ज कर रहा है।
  • इससे पहले कंपनी इस फीस में 100 एसडी चैनल दे रही थी। 
  • अब एक चैनल देखने लिए सिर्फ 12 रुपये देने होंगे, जो कि पहले 19 रुपये थे।
  • एसडी या एचडी चैनल जिनकी कीमत अलग-अलग थी अब वह 19 रुपये के हो जाएंगे।
  • आ-ला-कार्ट चैनल, बुके की कीमतें भी घटेंगी।
  • एक से ज्यादा TV हैं तो NCF में बचत होगी। 


PunjabKesari

TRAI के इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि केबल सस्ता होने के बाद यूजर्स की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होगी। अब डीटीएच और केबल टीवी सर्विस होना के बाद वह यूज़र्स की वापस जुड़ेंगे जिन्होंने टैरिफ महंगा होने के बाद अपने सब्सक्रिप्शन को रीन्यू नहीं कराया था। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!