NTPC Green Energy IPO हुआ ओपन, निवेश के लिए कम से कम 14,904 रु करने होंगे खर्च

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Nov, 2024 12:48 PM

ntpc green energy ipo opens you will have to spend at least rs 14 904 to invest

लगातार एक हफ्ते से जारी शेयर बाजार की गिरावट का सिलसिला मंगलवार को टूट गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 अंकों से अधिक की बढ़त पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 23,700 का स्तर पार कर लिया। इस तेजी के बीच सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन...

बिजनेस डेस्कः लगातार एक हफ्ते से जारी शेयर बाजार की गिरावट का सिलसिला मंगलवार को टूट गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 अंकों से अधिक की बढ़त पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 23,700 का स्तर पार कर लिया। इस तेजी के बीच सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) की सहयोगी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जो 22 नवंबर 2024 को बंद होगा। 

लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह

बाजार के जानकारों का मानना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना लाभकारी हो सकता है। एनटीपीसी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और यह खरीदारों व सप्लायर्स के साथ दीर्घकालिक संबंधों से लाभ उठा रही है। यह इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है, इसके पहले Hyundai Motor India ने 27,870 करोड़ रुपए का आईपीओ और फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने 11,300 करोड़ रुपए से अधिक का आईपीओ लाया था। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ से कंपनी 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना में है। 

GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 102-108 रुपए तय किया गया है। निवेशकों को इसे सब्सक्राइब करने के लिए न्यूनतम 138 शेयरों की आवश्यकता होगी, जो लगभग 14,904 रुपए का निवेश होगा। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 1 रुपए के मामूली प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि इश्यू प्राइस से मात्र 0.9% अधिक है। इससे आईपीओ की लिस्टिंग के सुस्त रहने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!