Nykaa Share सुस्त शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, दो साल की सबसे बड़ी तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Aug, 2024 12:15 PM

nykaa share sluggish stock caught stormy speed biggest rise in two years

नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 7% से अधिक बढ़कर 225.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले कंपनी का शेयर बुधवार (21 अगस्त) 228 रुपए पर पहुंच गया था जोकि इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस था।...

बिजनेस डेस्कः नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 7% से अधिक बढ़कर 225.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले कंपनी का शेयर बुधवार (21 अगस्त) 228 रुपए पर पहुंच गया था जोकि इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस था। बता दें कि नवंबर 2022 के बाद से स्टॉक के लिए यह सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है यानी ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड नाइका के संचालक एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 

अगस्त महीने में यह स्टॉक अब 16.63% ​​ऊपर है, जो 2024 में अब तक का सबसे अच्छा मंथली परफॉर्मेंस है। स्टॉक जुलाई में 9.4% और जून में 7.5% ऊपर था। नायका के शेयरों में बढ़ोतरी से 2024 में अब तक इसकी बढ़त भी 27% हो गई है।

कंपनी का कारोबार

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ब्यूटी, कल्याण, फिटनेस, व्यक्तिगत देखभाल, स्वास्थ्य देखभाल, त्वचा देखभाल और बाल देखभाल उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण में शामिल है। ये उत्पाद विभिन्न चैनलों के माध्यम से बेचे जाते हैं, जिनमें ई-कॉमर्स और एम-कॉमर्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर और स्टॉल भी शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!