सबसे अधिक बिकने वाली शीर्ष 10 यात्री कारों में से 6 मारुति की, स्विफ्ट पहले स्थान पर

Edited By Isha,Updated: 25 Dec, 2018 09:47 AM

of the top 10 best selling cars maruti 6 swift at first place

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की हैचबैक स्विफ्ट नवम्बर में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार मॉडल रहा है। मारुति का ही आल्टो मॉडल पिछले महीने पहले स्थान पर था, जो नवम्बर में फिसलकर चौथे स्थान पर आ गया है। वाहन...

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की हैचबैक स्विफ्ट नवम्बर में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार मॉडल रहा है। मारुति का ही आल्टो मॉडल पिछले महीने पहले स्थान पर था, जो नवम्बर में फिसलकर चौथे स्थान पर आ गया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार मारुति ने नवम्बर में 22,191 स्विफ्ट कारें बेचीं। दूसरे स्थान पर मारुति की ही सेडान डिजायर रही। माह के दौरान कंपनी ने डिजायर की 21,037 इकाइयां बेचीं। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 18,649 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर कायम रही। 

आल्टो 14,378 इकाइयों के साथ चौथे स्थान, विटारा ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा नवंबर में 14,378 इकाई का रहा और यह पांचवें स्थान पर रही। छठे स्थान पर भी मारुति की वैगन आर रही। कंपनी ने इसकी 11,311 इकाइयों की बिक्री की। हुंडई मोटर इंडिया लि. (एच.एम.आई.एल.) की प्रीमियम हैचबैक इलिट आई20 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में 10,555 इकाइयों के आंकड़े के साथ सातवें स्थान पर रही। एच.एम.आई.एल. की ही एस.यू.वी. क्रेटा 9,677 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही। एच.एम.आई.एल. की एक अन्य यात्री कार ग्रैंड आई10, 9,252 इकाइयों की बिक्री के साथ 9वें स्थान पर रही। शीर्ष दस की सूची में सैंट्रो मॉडल ने फिर वापसी की है। नवम्बर में सैंट्रो की बिक्री का आंकड़ा 9,009 इकाई का रहा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!