अगस्त में आयलमील का निर्यात 73% घटकर 98,871 टन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Sep, 2019 04:51 PM

oilseeds exports down 73 in august to 98 871 tonnes

आयलमील का निर्यात इस साल अगस्त महीने में 73 प्रतिशत घटकर 98,871 टन पर आ गया। इसका कारण सोयाबीन मील की घरेलू कीमतें अधिक होना है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2019 के दौरान 98,871 टन आयलमील

नई दिल्लीः आयलमील का निर्यात इस साल अगस्त महीने में 73 प्रतिशत घटकर 98,871 टन पर आ गया। इसका कारण सोयाबीन मील की घरेलू कीमतें अधिक होना है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2019 के दौरान 98,871 टन आयलमील का निर्यात हुआ, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह निर्यात 3,59,752 टन का हुआ था। अप्रैल-अगस्त के दौरान आयलमील का कुल निर्यात 13,26,626 टन की तुलना में घटकर 10,16,682 टन रह गया।

एसईए ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मुख्य रूप से घरेलू स्तर पर उत्पादित सोयाबीन मील की अधिक कीमत के कारण हुआ है, जिसकी वजह सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अधिक होना है। इसके कारण बाकी क्षेत्रों के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में घरेलू आयलमील महंगा हो गया है।'' अप्रैल-अगस्त 2019 के दौरान अरंडी बीज आयलमील का निर्यात बढ़कर 2,47,820 टन हो गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,88,040 टन का हुआ था।

इस अवधि में सोयाबीन आयलमील का निर्यात घटकर 2,65,409 टन रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,71,769 टन था। जबकि रेपसीड आयलमील के निर्यात की खेप पहले के 5,65,007 टन से घटकर 4,14,805 टन रह गई। अप्रैल-अगस्त 2019 के दौरान, वियतनाम ने पिछले साल के 2,65,699 टन के मुकाबले इस बार 1,47,869 टन आयलमील का आयात किया। जबकि दक्षिण कोरिया ने पहले के 4,31,084 टन के मुकाबले इस वर्ष 3,98,048 टन आयलमील का आयात किया। थाईलैंड ने पहले की तुलना में 118,178 टन तिलहन का आयात किया, यह आयात पिछले साल 1,35,229 टन का हुआ था।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!