20 साल में पहली बार डॉलर के बराबर आई यूरो की कीमत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jul, 2022 05:24 PM

one euro equals one dollar for the first time in 20 years

यूरोपीय यूनियन की करेंसी यूरो की कीमत में इस साल करीब 12 फीसदी गिरावट आई है और इसका एक्सचेंज रेट 20 साल में पहली बार अमेरिकी डॉलर के बराबर पहुंच गया है। दोनों करेंसीज में एक सेंट से भी कम अंतर रह गया है। सोमवार को यूरो की कीमत करीब 1.004 डॉलर पर आ...

बिजनेस डेस्कः यूरोपीय यूनियन की करेंसी यूरो की कीमत में इस साल करीब 12 फीसदी गिरावट आई है और इसका एक्सचेंज रेट 20 साल में पहली बार अमेरिकी डॉलर के बराबर पहुंच गया है। दोनों करेंसीज में एक सेंट से भी कम अंतर रह गया है। सोमवार को यूरो की कीमत करीब 1.004 डॉलर पर आ गई। यूरो में यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब यूरोपियन देश इस चिंता की गिरफ्त में है कि ऊर्जा संकट की वजह से यह क्षेत्र मंदी का शिकार होगा और दूसरी तरफ अमेरिकी डॉलर मजबूत होता जा रहा है इस उम्मीद में कि फेडरल रिजर्व अपने साथियों की तुलना में तेजी से दरों में इजाफा करेगा। युद्ध से पहले यूरोपीय यूनियन की 40 फीसदी गैस रूस से आती थी लेकिन अब यह स्थिति बदल गई है।

यूरोपीय देश रूसी तेल और गैस पर अपनी निर्भरता कम करने पर काम कर रहे हैं। साथ ही रूस ने भी कुछ यूरोपीय देशों को गैस की सप्लाई कम कर दी है। हाल में उसने जर्मनी को Nord Stream पाइपलाइन के जरिए दी जाने वाली गैस की सप्लाई में 60 फीसदी कटौती कर दी थी। ऊर्जा संकट के साथ-साथ यूरोप आर्थिक सुस्ती के दौर से भी गुजर रहा है। European Central Bank ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस महीने ब्याज दरों में इजाफा करने के संकेत दिए हैं। साल 2011 के बाद यह पहला मौका है जब यूरोप का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है।

अमेरिका फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) हाल में इंटरेस्ट रेट्स में 75 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है और आगे इसमें इस महीने और बढ़ोतरी का संकेत दिया है। Deutsche Global के हेड ऑफ एफएक्स रिसर्च George Saravelos ने पिछले हफ्ते एक नोट में कहा कि अगर यूरोप और अमेरिकी मंदी की चपेट में आते हैं तो यूएस डॉलर की तरफ रुझान और बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि यूरो की कीमत 0.95 डॉलर से 0.97 डॉलर तक जा सकती है। यह यूरोप घूमने की योजना बना रहे अमेरिकी लोगों के लिए अच्छी खबर हो सकती है लेकिन यह इकनॉमिक ग्लोबल स्टैबिलिटी के लिए अच्छी न्यूज नहीं होगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!