खतरे में एक लाख लोगों की नौकरी !

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Oct, 2018 11:44 AM

one lakh people in the diamond industry are in danger

हीरा कारोबार से जुड़े लोगों पर बेरोजगारी के भयंकर बादल मंडरा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि अगले 6 महीनों में देश की डायमंड इंडस्ट्री से जुड़े हर पांच में एक शख्स के बेरोजगार होने का डर है।

नई दिल्ली (एजेंसी):  हीरा कारोबार से जुड़े लोगों पर बेरोजगारी के भयंकर बादल मंडरा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि अगले 6 महीनों में देश की डायमंड इंडस्ट्री से जुड़े हर 5 में एक शख्स के बेरोजगार होने का डर है। इंडस्ट्री के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स ने बताया कि कट और पॉलिश्ड डायमंड पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से री-कटिंग और री-डिजाइन का कारोबार चीन और थाईलैंड जैसे प्रतिस्पर्धी बाजारों में शिफ्ट हो रहा है।

PunjabKesariजूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जी.जे.ई.पी.सी.) के वाइस चेयरमैन कोलिन शाह ने इस बारे बताया कि अगली 2 तिमाहियों में ड्यूटी बढ़ने, कारोबारी मुश्किलों और नकदी की कमी से सूरत में करीब 1 लाख लोगों की नौकरियां जाने का डर है। पहले देश में जो डायमंड री-कटिंग के लिए आते थे, वे अब चीन और थाईलैंड जा रहे हैं। इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक, देश में करीब 5 लाख लोग डायमंड ट्रेड से जुड़े हैं।

PunjabKesariसरकार ने करंट अकाउंट डेफिसिट (सी.ए.डी.) कम करने के लिए गैर-जरूरी उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया था और 26 सितंबर को कट और पॉलिश्ड डायमंड्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 5 से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया था। शाह ने कहा कि कैश की कमी से कोई राहत नहीं मिल रही है, क्योंकि कोलैटरल नॉर्म्स और रेटिंग नॉर्म्स कड़े हो गए हैं।

PunjabKesariकट और पॉलिश्ड डायमंड का आयात 31.83 प्रतिशत गिरा
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में कट और पॉलिश्ड डायमंड का आयात 31.83 प्रतिशत गिरकर 5,289.35 करोड़ रुपए रह गया। वहीं, पिछले साल समान अवधि में यह 7,759.48 करोड़ रुपए था। शाह का कहना है कि इंडस्ट्री के पास बिजनेस चलाने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से नकदी की समस्या और बढ़ गई है। सूरत में कटाई और पॉलिशिंग यूनिट ने मुनाफे को बनाए रखने के लिए दिवाली की छुट्टी एक पखवाड़े पहले ही दे दी है। 

घरेलू बाजार में डायमंड्स की बिक्री हुई कम
इंडस्ट्री के मुताबिक, घरेलू बाजार में डायमंड्स की बिक्री भी कम हुई है। शाह का कहना है कि केरल में बाढ़ और मार्केट में सुस्ती से 2018-19 की पहली छमाही में बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को दूसरी छमाही में बिक्री के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!