देश में कहीं से भी खरीदें राशन, 1 जून से 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना होगी शुरू

Edited By Supreet Kaur,Updated: 03 Dec, 2019 02:55 PM

one nation one ration card scheme will start from june 1

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ''वन नेशन-वन राशन कार्ड'' की शुरूआत आगामी 1 जून से होगी। इसके तहत कोई भी राशन कार्डधारक किसी भी राज्य में किसी भी दुकान से राशन खरीद सकता है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंग...

नई दिल्लीः मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' की शुरूआत आगामी 1 जून से होगी। इसके तहत कोई भी राशन कार्डधारक किसी भी राज्य में किसी भी दुकान से राशन खरीद सकता है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गणेश सिंह और कुछ अन्य सदस्यों पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।
PunjabKesari
फर्जी राशन कार्ड होंगे खत्म 
पासवान ने कहा कि नई प्रणाली लागू होने के बाद कोई गरीब व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो उसे राशन मिलने में परेशानी नहीं होगी। वहीं फर्जी राशन कार्ड भी समाप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में पॉश (पीओएस) मशीन की सुविधा शुरू हो गई है। जल्द ही अन्य राज्यों में यह प्रारंभ किया जाएगा।
PunjabKesari
भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
पासवान ने बताया कि इस योजना का मकसद लाभार्थियों को स्वतंत्रता देना है ताकि वे किसी पीडीएस दुकान से बंधे नहीं रहें। इससे दुकान मालिकों पर निर्भरता घटेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी। इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जो नौकरी के बेहतर अवसरों के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति बिहार-उत्तर प्रदेश से दिल्ली में नौकरी करने आए हैं तो उन्हें वहीं आसानी से पीडीएस दुकान पर राशन मिल जाएगा। योजना को पूरे देश में लागू करने के लिए सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी। जैसे-जैसे राज्य पीडीएस दुकानों पर 100 फीसदी पीओएस मशीन की रिपोर्ट देंगे, वैसे-वैसे उन्हें 'वन नेशन,वन राशन कार्ड' योजना में शामिल किया जाएगा। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!