सस्ता हुआ प्याज, लासलगांव में दाम घटकर 30 रुपए किलो से नीचे आए

Edited By Supreet Kaur,Updated: 03 Oct, 2019 03:04 PM

onion becomes cheaper price in lasalgaon comes down

महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज के दाम घटकर 30 रुपए प्रति किलोग्राम से नीचे आ गए हैं। सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध तथा व्यापारियों पर इसके स्टॉक की सीमा लागू किए जाने के बाद एशिया की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी में कीमतों में खासी गिरावट...

मुंबईः महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज के दाम घटकर 30 रुपए प्रति किलोग्राम से नीचे आ गए हैं। सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध तथा व्यापारियों पर इसके स्टॉक की सीमा लागू किए जाने के बाद एशिया की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी में कीमतों में खासी गिरावट आई है।

राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के अनुसार, नासिक जिले में स्थित लासलगांव मंडी में सितंबर के मध्य में प्याज 51 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। बता दें कि लासलगांव मंडी से ही देशभर में प्याज की कीमतों का रुख तय होता है। इस मंडी में प्याज कीमतों में किसी तरह के उतार-चढ़ाव का असर देशभर में पड़ता है। लासलगांव कृषि उपज विपणन समिति में बृहस्पतिवार को प्याज का औसत थोक भाव घटकर 26 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। प्याज का अधिकतम भाव 30.20 रुपए किलोग्राम और न्यूनतम भाव 15 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ की वजह से प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसके चलते अगस्त से ही प्याज कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। खरीफ के प्याज की कम बुवाई की वजह से भी इसकी कीमतों पर दबाव बना है। अभी पिछले साल की रबी फसल का भंडार किया हुआ प्याज बाजार में बिक रहा है। खरीफ की नई फसल की आवक नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!