आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए लेना होगा ऑनलाइन Appointment, ये है प्रोसेस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Sep, 2019 05:28 PM

online appointment will have to be taken to make or aadhaar card

आधार कार्ड बनवाना हो या उसे अपडेट कराने के लिए लोगों को पहले से ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू हो गए हैं

बिजनेस डेस्कः आधार कार्ड बनवाना हो या उसे अपडेट कराने के लिए लोगों को पहले से ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू हो गए हैं, जहां पर लोगों को आधार से जुड़ी सारी सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। 

PunjabKesari

इन शहरों में हैं आधार सेवा केंद्र
यूआईडीएआई ने दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ में आधार सेवा केंद्रों को शुरू किया है। इन केंद्रों के अलावा पटना और गुवाहाटी में भी यह शुरू हो जाएंगे। सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि यूआईडीएआई जल्द ही देश के 53 शहरों में 114 सेवा केंद्रों को खोलने जा रहा है। यह सभी केंद्र इस साल के अंत तक कार्य करने लगेंगे। 

PunjabKesari

मिलती हैं यह सेवाएं

  • लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने
  • पते का अपडेट
  • नाम का अपडेट 
  • जन्मतिथि अपडेट
  • ईमेल आईडी अपडेट
  • जेंडर अपडेट
  • बायोमेट्रिक अपडेट

लेना होगा पहले अपाइंटमेंट
आधार सेवा केंद्रों पर लोगों को पहले से ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेना होगा। यह ऐसा ही होगा, जैसे पासपोर्ट बनवाने के लिए लोग पहले से अपना समय और तिथि को बुक करते हैं। सेवा केंद्रों पर 8 से 16 काउंटर, वेटिंग एरिया में 40 से 80 सीटें और इलेक्ट्रोनिक टोकन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। 

PunjabKesari

ऐसे लें ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट

  • इस सेवा के तहत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
  • यहां होम पेज खुलेगा। इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar पर mouse cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। 
  • अब बुकिंग का पेज खुलेगा। यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें। अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें।
  • यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है। इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा। 
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद दूसरा पेज खुलेगा यहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर NEXT बटन क्लिक करें।
  • इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से दिन और समय चुन सकते हैं।
  • अगले पेज में आपको आपकी अपॉइनमेंट संबंधि जानकारी दिखाई जाएगी। जानकारी सही होने पर उसे सबमिट कर दें। आपके सामने आपकी अपॉइनमेंट डिटेल आ जाएगी।

अपाइंटमेंट बुक करने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि किसी भी सेवा को अपडेट कराने के लिए 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!