चीन में कोरोना वायरस से ओपेक देशों ने घटाया कच्चे तेल की मांग का अनुमान

Edited By Pardeep,Updated: 12 Feb, 2020 10:54 PM

opec countries reduce crude oil demand estimates due to corona virus in china

कच्चा तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक देशों) ने बुधवार को चीन में कोरोनो वायरस प्रकोप के चलते दुनियाभर में कच्चा तेल मांग में वृद्धि के अपने अनुमान को घटा दिया है। दुनिया के तेल बाजार पर अपनी मासिक रिपोर्ट में, ओपेक ने कहा कि उसे अब इस...

पेरिसः कच्चा तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक देशों) ने बुधवार को चीन में कोरोनो वायरस प्रकोप के चलते दुनियाभर में कच्चा तेल मांग में वृद्धि के अपने अनुमान को घटा दिया है। दुनिया के तेल बाजार पर अपनी मासिक रिपोर्ट में, ओपेक ने कहा कि उसे अब इस वर्ष वैश्विक तेल की मांग में प्रति दिन 9.90 लाख बैरल (एमबीडी) वृद्धि का अनुमान है। इससे पहले संगठन ने पिछले महीने 12.20 लाख बैरल प्रतिदिन वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था।
PunjabKesari
ओपेक ने कहा, ‘‘वर्ष 2020 की पहली छमाही के दौरान चीन में कोरोनो वायरस का प्रकोप फैलना, वैश्विक मांग में कमी किए जाने का प्रमुख कारण है।''  उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद से संकट की स्थिति बनी हुई है। चीन के ज्यादातर हिस्से में लोग घरों में कैद है।

तमाम शहरों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, नये साल की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है ताकि कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके। इसे अब ‘कोविद- 19' नाम दिया गया है। ओपेक ने कहा है कि उसने इस साल के लिये चीन की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को भी घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!