दिनभर की तेजी गंवाकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 203 अंक टूटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 May, 2019 03:46 PM

open market with green mark open sensex with strength of 220 points

दिनभर की तेजी गंवाकर बंद हुआ शेयर बाजार। सेंसेक्स 203.65 अंक और निफ्टी 65.05 अंक की गिरावट के साथ क्रमशः 37,114.88 और 11,157 पर बंद। शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 220 अंक ऊपर  37,539.05 पर खुला।

मुंबईः दिनभर की तेजी गंवाकर बंद हुआ शेयर बाजार। सेंसेक्स 203.65 अंक और निफ्टी 65.05 अंक की गिरावट के साथ क्रमशः 37,114.88 और 11,157 पर बंद। शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 220 अंक ऊपर  37,539.05 पर खुला। कारोबार के दौरान 241 अंक चढ़कर 37,559.67 तक पहुंचा। निफ्टी की ओपनिंग 50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,271.70 पर हुई। यह 11,286.80 के स्तर तक पहुंचा। लेकिन, ऊपरी स्तरों से बिकवाली हावी हो गई और दोनों इंडेक्स पूरी बढ़त गंवाकर फ्लैट स्तरों पर आ गए।

कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड के शेयरों में 1-1 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता और एसबीआई में 0.5% से ज्यादा तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एनएसई के 11 में से 9 सेक्टर इंडेक्स में तेजी आई। रिएलिटी इंडेक्स 0.95% चढ़ गया। 

दूसरी ओर यस बैंक के शेयर में 3% और भारती एयरटेल में 2% नुकसान दर्ज किया गया। सन फार्मा, ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.5 से 1% तक गिरावट देखी गई।

रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत
चीन के बीच व्यापार वार्ता की संभावना, घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती बढ़त, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत होकर 70.21 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मंगलवार को चीन-अमेरिका के व्यापार समझौते तक पहुंचने के संकेत देने के बाद निवेशकों की धारणा को बल मिला। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे सुधर कर 70.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा और इसने रुपए की तेजी को थामने का प्रयास किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!