भारतीय पक्षों के साथ भागीदारी जारी रखने को लेकर हमारा नजिरया सकारात्मक: हुआवेई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jun, 2020 08:54 AM

our view on continuation of partnership with indian parties is positive huawei

चीन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि वह भारत में पिछले 20 साल से काम कर रही है तथा इस भागीदारी को आगे और भी मजबूत बनाने को लेकर उसका नजिरया पूरी तरह सकारात्मक है।

नई दिल्लीः चीन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि वह भारत में पिछले 20 साल से काम कर रही है तथा इस भागीदारी को आगे और भी मजबूत बनाने को लेकर उसका नजिरया पूरी तरह सकारात्मक है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक सूची में दुनिया की छठी सर्वाधिक नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने यह भी कहा कि वह देश में नवप्रवर्तन के लिए भारतीय इकाइयों के साथ गठजोड़ करती रही है। 

हुआवेई इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डेविड ली ने कहा, ‘‘हुआवेई 20 साल से भारत की डिजिटल यात्रा में भागीदार है और हमने भारत में और भारत के लिये नवप्रवर्तन करने को लेकर स्थानीय इकाइयों के साथ गठजोड़ किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारा नजरिया भारत के डिजिटल और आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिये इस भागीदारी को आगे और भी मजबूत बनाने को लेकर पूरी तरह सकारात्मक है।'' 

हुआवेई की यह टपिप्पणी ऐसे समय आयी है जब भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर झड़प के बाद चीनी सामान तथा कंपनियों के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!