500 से अधिक शहरों तक हुआ Oyo होटल्स एंड होम्स का विस्तार

Edited By Yaspal,Updated: 09 Sep, 2019 07:17 PM

oyo hotels  homes expanded to more than 500 cities

सस्ते होटल कमरे उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने अपना परिचालन विस्तार देश के 500 शहरों तक किया है। कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने अपने परिचालन में दूसरे, तीसरे और चौथे श्रेणी के...

नई दिल्लीः सस्ते होटल कमरे उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने अपना परिचालन विस्तार देश के 500 शहरों तक किया है। कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने अपने परिचालन में दूसरे, तीसरे और चौथे श्रेणी के शहरों को जोड़ा है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी ने अपना परिचालन देश के 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों में 300 शहरों से बढ़ाकर 500 शहरों, 10,000 होटलों से बढ़ाकर 18,000 होटलों और 20,000 कमरों से बढ़ाकर 2,70,000 कमरों तक कर लिया है। कंपनी का दावा है कि उसने 9000 से अधिक प्रत्यक्ष और 1,00,000 से अधिक अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर उत्पन्न किए हैं। 2020 तक कंपनी का लक्ष्य इस संख्या को दोगुना करने का है।
PunjabKesari
इस बारे में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) ने कहा, ‘‘भारत में हमारे सतत प्रयास इस क्षेत्र के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह बताते हैं कि हम यहां अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप प्रगति कर रहे हैं।

ओयो होटल्स एण्ड होम्स में हम भारत और दक्षिणी एशिया में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही न केवल महानगरों में बल्कि दूसरे, तीसरे और चौथे स्तर के शहरों में हर स्तर पर आर्थिक अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा कि कंपनी देश के कुल गैर-ब्रांडेड होटल और गेस्टहाउस क्षेत्र में पांच फीसदी से भी कम हिस्सा रखती है। ऐसे में इस क्षेत्र में भविष्य में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!