आर्टिकल 370 के हटने से बौखलाया पाकिस्तान, 1 दिन में गंवाए 7400 करोड़ रुपए

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Aug, 2019 03:02 PM

pakistan lost 7400 crores in 1 day due to article 370

भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने की वजह से पाकिस्‍तान में हाहाकार मची हुई है। पाकिस्‍तान की ओर से भारत को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन इस चक्‍कर में पाकिस्‍तान को खुद नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बिजनेस डेस्कः भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने की वजह से पाकिस्‍तान में हाहाकार मची हुई है। पाकिस्‍तान की ओर से भारत को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन इस चक्‍कर में पाकिस्‍तान को खुद नुकसान उठाना पड़ रहा है।
PunjabKesari
2 दिन में 1500 अंक गिरा बाजार
पाकिस्‍तानी शेयर बाजार में गुरुवार को करीब 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर बाजार के बेंचमार्क कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज (KSE100) में 700 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आई है। दो दिन में KSE 100 को करीब 1500 अंकों का नुकसान हुआ है।इसके साथ ही स्‍टॉक एक्‍सचेंज 30 हजार के स्‍तर के नीचे आ गया। कारोबार के अंत में KSE-100 को 539 अंक का नुकसान हुआ और यह  29,783 के स्‍तर पर बंद हुआ।

मार्केट वैल्‍यू घटी
गुरुवार की इस उठापटक की वजह से KSE को सिर्फ 1 दिन में 7400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बुधवार को जब कराची का स्‍टॉक एक्‍सचेंज बंद हुआ तब KSE 100 की मार्केट वैल्‍यू 6123 बिलियन पाकिस्‍तानी रुपए थी। वहीं गुरुवार को बाजार बंद होने पर यह आंकड़ा 6,049 बिलियन पाकिस्‍तानी रुपए पर आ गया। इस हिसाब से सिर्फ 1 दिन में बाजार को 74 बिलियन यानी 7400 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपए का नुकसान हुआ है।
PunjabKesari
बाजार में गिरावट का कारण
बता दें कि भारत ने आर्टिकल 370 को जम्‍मू- कश्‍मीर से हटा दिया है और जम्‍मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा।  इसका नतीजा यह है कि निवेशक शेयर बेचकर अपना पैसा निकाल रहे हैं। इसके अलावा गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के हिरासत में लिए जाने की खबर से भी कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज प्रभावित हुआ है। बता दें कि गुरुवार को मरियम नवाज शुगर मिल में भ्रष्टाचार के मामले में हिरासत में ली गई थीं, जिन्‍हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!