NPA पर जानकारी के लिए संसदीय समिति ने रघुराम राजन को तलब किया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Aug, 2018 05:52 PM

par panel calls ex rbi gov rajan to brief on mounting npas

देश में फंसे कर्जों (एनपीए) के मुद्दे पर गौर कर रही संसद की एक समिति ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को उसके सामने उपस्थित होने और इस पर जानकारी देने के लिए कहा है।

नई दिल्लीः देश में फंसे कर्जों (एनपीए) के मुद्दे पर गौर कर रही संसद की एक समिति ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को उसके सामने उपस्थित होने और इस पर जानकारी देने के लिए कहा है। इससे पहले पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम ने एनपीए का संकट पहचानने और इसका हल निकालने की कोशिश करने के लिए संसद की प्राक्कलन समिति के सामने राजन की तारीफ की थी। बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी इस समिति के अध्यक्ष हैं।

एक सूत्र ने कहा कि इसके बाद जोशी ने राजन को पत्र लिखकर समिति के सामने उपस्थित होने और उसके सदस्यों को देश में बढ़ते एनपीए के मुद्दे पर जानकारी देने को कहा है। सितंबर 2016 तक 3 साल आरबीआई के गवर्नर रहे राजन फिलहाल शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में वित्त मामलों के प्रोफेसर हैं।

एक सूत्र ने कहा कि सुब्रमण्यम ने एनपीए की समस्या पहचानने के लिए राजन की तारीफ की थी जिसके बाद उन्हें पत्र लिखकर बुलाया गया। सुब्रमण्यम ने पिछले महीने सीईए के नाते समिति के सामने बड़े कर्जों की भरपाई नहीं होने के मुद्दे पर जानकारी रखी थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!