यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में भी सुस्त

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jan, 2019 01:20 PM

passenger vehicles sales sluggish in december

दिसंबर में भी यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री धीमी रही है। मंगलवार को विभिन्न वाहन कंपनियों ने अपने दिसंबर बिक्री आंकड़े जारी किए जिनमें कुछ की बिक्री या तो मामूली तौर पर बढ़ी है अन्यथा अधिकतर की बिक्री में गिरावट देखी गई है।

नई दिल्लीः दिसंबर में भी यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री धीमी रही है। मंगलवार को विभिन्न वाहन कंपनियों ने अपने दिसंबर बिक्री आंकड़े जारी किए जिनमें कुछ की बिक्री या तो मामूली तौर पर बढ़ी है अन्यथा अधिकतर की बिक्री में गिरावट देखी गई है। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै मोटर इंडिया, होंडा कार्स इंडिया और टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में इकाई अंक में बढ़ी है जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में गिरावट देखी गई है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 1,21,479 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 1,19,286 वाहन थी लेकिन कंपनी का निर्यात गिरने के कारण कुल बिक्री सालाना आधार पर कम रही। कंपनी की छोटी कार ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री इस साल दिसंबर में 14 प्रतिशत घटकर 27,661 इकाई रही जो पिछले साल दिसंबर में 32,146 इकाई थी। इसी तरह उसकी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री भी 3.8 प्रतिशत घटकर 51,334 इकाई रही जो दिसंबर 2017 में 53,336 इकाई थी। 

हालांकि कंपनी के यूटिलिटी वाहन विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 20,225 वाहन रही है। मारुति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै मोटर्स की घरेलू बिक्री 4.6 प्रतिशत बढ़कर 42,093 वाहन रही जो दिसंबर 2017 में 40,158 वाहन थी। होंडा कार्स ने इस दौरान घरेलू बाजार में 13,139 वाहनों की बिक्री की जो दिसंबर 2017 के 12,642 वाहनों की बिक्री के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक है। 

होंडा कार्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘दिसंबर में भी बाजार में चुनौतीपूर्ण माहौल रहा। हालांकि साल खत्म होने पर हमारे कई मॉडलों पर लुभावने ऑफर होने से नए मॉडलों जैसे कि अमेज और सीआर-वी की बिक्री बेहतर रही जिसकी वजह से हमारी बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी है।’’ घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने दिसंबर में घरेलू बाजार में 14,260 वाहन बेचे जबकि दिसंबर 2017 में यह आंकड़ा 14,180 यात्री वाहन का था। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत घटकर 15,091 वाहन रही जो पिछले साल की समान अवधि में 15,543 वाहन थी। दोपहिया वाहन श्रेणी में रॉयल एनफील्ड की बिक्री दिसंबर में 14 प्रतिशत घटी है। कंपनी ने कुल 56,026 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है जबकि दिसंबर 2017 में कंपनी ने 65,367 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!