घाटे में जेट एयरवेज, यात्रियों को खाने-पीने के लिए देने होंगे अलग से पैसे

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Sep, 2018 10:07 AM

passengers will have to pay to eat and drink separately in jet airways

वित्तीय परेशानियों से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सफर के दौरान खाने-पीने के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे। अब इकॉनमी श्रेणी वाले यात्रियों को अपनी घरेलू उड़ानों के दौरान मुफ्त खाना (कंप्लीमेंटरी मील) नहीं...

नई दिल्लीः वित्तीय परेशानियों से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सफर के दौरान खाने-पीने के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे। अब इकॉनमी श्रेणी वाले यात्रियों को अपनी घरेलू उड़ानों के दौरान मुफ्त खाना (कंप्लीमेंटरी मील) नहीं देगी। नियमों में यह बदलाव 25 सितंबर से खरीदे जाने वाले और 28 सितंबर के बाद की यात्रा तारीखों वाले टिकटों पर लागू होगा।

PunjabKesari

चाय/कॉफी मिलेगी मुफ्त
कंपनी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकॉनमी श्रेणी के यात्रियों को पहले की ही तरह मुफ्त खाना मिलता रहेगा। 25 सितंबर या उसके बाद बुक की गई टिकट पर 28 सितंबर या उसके बाद यात्रा करने पर इकोनॉमी श्रेणी ग्राहकों के पास ‘लाइट’, ‘डील’, ‘सेवर’ और ‘क्लासिक’ के विकल्प होंगे। ‘लाइट’ और ‘डील’ विकल्प में ग्राहकों को खाना नहीं मिलेगा। उन्हें खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे। हालांकि उन्हें नि:शुल्क चाय/कॉफी मिलती रहेगी। अन्य दोनों विकल्पों में खाना उपलब्ध होगा और उनमें टिकट महंगा होगा।

PunjabKesari

भारी घाटे में कंपनी
भारी आर्थिक नुकसान से गुजर रही जेट एयरवेज हाल के दिनों में अपनी लागत घटाने और राजस्व बढ़ाने के तरीके अपनाने में लगी हुई है। हालत यह है कि पिछली दो तिमाहियों में इस एयरलाइंस को 2300 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। घाटा कम करने की कवायद के ही तहत इकॉनमी श्रेणी वाले यात्रियों को कंप्लीमेंटरी मील देना बंद करने का यह फैसला किया गया है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!