कर्ज चुकाने के लिए रुचि सोया में 3,438 करोड़ रुपए डालेगी पतंजलि आयुर्वेद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Sep, 2019 02:21 PM

patanjali ayurved to invest rs 3 438 crore in ruchi soya to repay debt

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद कर्ज तले दबी रुचि सोया के कर्जदाताओं के बकाया का निपटान करने के लिए 3,438 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगी। यह पूंजी इक्विटी और ऋणपत्र के रूप में डाली जाएगी।

बिजनेस डेस्कः बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद कर्ज तले दबी रुचि सोया के कर्जदाताओं के बकाया का निपटान करने के लिए 3,438 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगी। यह पूंजी इक्विटी और ऋणपत्र के रूप में डाली जाएगी। 

NCLT ने पतंजलि की समाधान योजना को दी है मंजूरी
रुचि सोया ने शेयर बाजारों को बताया है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने 6 सितंबर के आदेश में पतंजलि की 4,350 करोड़ रुपए की समाधान योजना को कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी है। जिसे बोलीदाता ने स्वीकार कर लिया है। कंपनी ने बताया कि समाधान आवेदनकर्ता पतंजलि समूह इक्विटी के रूप में 204.75 करोड़ रुपए और ऋणपत्र के रूप में 3,233.36 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगा। यह राशि विशेष उद्देश्य इकाई 'पतंजलि कंसोर्टियम अधिग्रहण प्राइवेट लिमिटेड' में डाली जाएगी। जिसका बाद में रुचि सोया के साथ विलय हो जाएगा। आज सोमवार को इस खबर के बाद रुचि सोया के शेयर में 4.8 फीसदी की तेजी आ गई और शेयर 4.8 रुपए पर पहुंच गया। 

PunjabKesari

कर्जदाताओं को 60% से ज्यादा का नुकसान
पतंजलि समूह गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और तरजीही शेयरों के माध्यम से विशेष इकाई में अतिरिक्त 900 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगा। वह करीब 12 करोड़ रुपए की ऋण गारंटी भी देगा। कर्जदाताओं की समिति ने 30 अप्रैल 2019 को रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए पतंजलि की 4,350 करोड़ रुपए की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। कर्जदाताओं को 60 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है। रुचि सोया ने शेयर बाजार को बताया कि पतंजलि समूह की ओर से पेशकश की गई 4,350 करोड़ रुपए की राशि में से 4,235 करोड़ रुपए का उपयोग कर्जदाताओं के बकाए के भुगतान में किया जाएगा जबकि 115 करोड़ रुपए का इस्तेमाल रुचि सोया के पूंजीगत खर्च और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में होगा।

PunjabKesari

ऐसे किया जाएगा रुपयों का वितरण
सुरक्षित वित्तीय ऋणदाताओं को 4,053.19 करोड़ रुपए, असुरक्षित वित्तीय ऋणदाताओं को 40 करोड़ रुपए, परिचालन कर्जदाताओं को 90 करोड़ रुपए, सांविधिक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 25 करोड़, कर्मचारियों के लिए 14.92 करोड़ रुपए और बैंक गारंटी के लिए 11.89 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी के लिए एक निगरानी समिति गठित की जाएगी। इसमें वित्तीय कर्जदाताओं और पतंजलि समूह के तीन-तीन सदस्य होंगे। समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा निगरानी एजेंट की भूमि में होंगे।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!