वैल्यूएशन में अंतर की वजह से प्री-IPO सेल की योजना रद्द कर सकती है Paytm

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Oct, 2021 12:42 PM

paytm may cancel pre ipo sale plans due to difference in valuation

देश की दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। चीन के अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप के निवेश वाली यह कंपनी दिवाली के आसपास आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना

बिजनेस डेस्कः देश की दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। चीन के अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप के निवेश वाली यह कंपनी दिवाली के आसपास आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। पेटीएम का आईपीओ 16,600 करोड़ रुपए का होगा लेकिन वैल्यूएशन में मतभेद के चलते कंपनी 2000 करोड़ रुपए की प्री-आईपीओ सेल से किनारा करने पर विचार कर रही है। Bloomberg ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

सूत्रों के मुताबिक इनिशियल इनवेस्टर फीडबैक के आधार पर कंपनी 20 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है लेकिन एडवाइजर्स ने डील के लिए इससे कम वैल्यूएशन की सिफारिश की है। यूनिकॉर्न पर नजर रखने वाली फर्म CB Insights के मुताबिक पेटीएम का लास्ट वैल्यूएशन 16 अरब डॉलर था। इस साल कई कंपनियों का आईपीओ जबरदस्त हिट रहा है और इसे देखते हुए पेटीएम भी मजबूत इनवेस्टर डिमांड की उम्मीद कर रही है।

20 अरब रुपए जुटाने की योजना
हालांकि कंपनी ने प्री-आईपीओ सेल खत्म करने के बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। कंपनी कम वैल्यूएशन पर भी इस पर विचार कर सकती है। इस बारे में कंपनी के प्रतिनिधियों ने ईमेल का जवाब नहीं दिया। Morgan Stanley, Goldman Sachs Group Inc., Citigroup Inc. और ICICI Securities Ltd. इस शेयर सेल से जुड़े हैं। सेबी के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 20 अरब करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर सकती है।
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!