नए साल में लोगों को मिली बड़ी राहत, कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 02:07 PM

people get relief in new year  reduced gas cylinders

नए साल पर तेल कंपनियों की ओर से रसोई गैस उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी गई है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में साढ़े चार रुपए की कमी आई है। एक जनवरी से नई दर प्रभावी होगी। सरकार ने 14.2 किलो वाले गैर रियायती सिलेंडर की कीमत 822.50 रुपए से घटाकर 818.00...

नई दिल्ली : नए साल पर तेल कंपनियों की ओर से रसोई गैस उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी गई है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में साढ़े चार रुपए की कमी आई है। एक जनवरी से नई दर प्रभावी होगी। सरकार ने 14.2 किलो वाले गैर रियायती सिलेंडर की कीमत 822.50 रुपए से घटाकर 818.00 रुपए कर दी है। इसी तरह 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 1451 रुपए से घटकर 1447 रुपए तक हो गई हैं।

इस तरह कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 4 रपुए और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में साढ़े चार रुपए तक की कमी आई है। जनवरी में प्रति सिलेंडर कैश सब्सिडी 320 रुपए मिलेगी। दिसंबर 2017 में यह राशि 325.61 रुपए थी। इस तरह सब्सिडी में 4.61 रुपए की कमी आई है। घरेलू गैस की कीमतों में कीमत कम होने का फायदा केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो सब्सिडी नहीं लेते। इससे पहले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOCL) ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए फेसबुक और ट्विटर के जरिए बुकिंग की सुविधा शुरू की थी।
PunjabKesari
अब फेसबुक और ट्विटर से भी बुक करें एलपीजी गैस सिलिंडस
अब आप फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से शुरू की गयी है। यह जानकारी आईओसी ऑयल के अधिकारिक पेज के माध्यम से सामने आयी है। इतना ही नहीं, फेसबुक पर सिलिंडर बुक करने के साथ ही आप अपनी तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देख सकेंगे।आईओसी की तरफ से शुरू की गयी इस सुविधा का लाभ राज्य के लगभग 30 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा।

एेसे कीजिए फेसबुक-ट्विटर से बुकिंग 
सबसे पहले आप अपना  फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें।  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारिक पेज https://www.facebook.com/IndianOilCorpLimited पर जाए। टॉप राइट साइड में आपको बुक नाउ का बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करें। एक नया वेब पेज खुलेगा। कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें। एलपीजी आईडी मांगी जाएगी। बुक नाउ का ऑप्शन मिलेगा। बुकिंग के बाद मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मिल जाएगा

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!