एक हफ्ते की ब्रेक के बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भी गिरे दाम

Edited By vasudha,Updated: 18 Feb, 2020 11:53 AM

petrol became cheaper again

चीन में कोरोना वायरस से फैले आतंक से भारत को फायदा मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की मांग घटने के चलते भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आ रही है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल...

बिजनेस डेस्क: चीन में कोरोना वायरस से फैले आतंक से भारत को फायदा मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की मांग घटने के चलते भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आ रही है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल के दाम स्थिर थे। 

शहर  पेट्रोल डीजल
दिल्ली  71.89 रुपये प्रति लीटर 64.65 रुपये प्रति लीटर
 मुंबई  77.56 रुपये प्रति लीटर 67.75 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता  74.53 रुपये प्रति लीटर 66.97 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 74.68 रुपये प्रति लीटर 68.27 रुपये प्रति लीटर

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 पैसे की गिरावट आई है। दिल्ली में जहां पेट्रोल 5 पैसे घटकर 71.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 5 पैसे घटकर 64.65 रुपये प्रति लीटर रह गई है। 13 सितंबर को भाव 71.89 रुपये प्रति लीटर थे, 14 सितंबर को 71.97 रुपये थे। दरअसल 12 जनवरी से 11 फरवरी तक चली लगातार गिरावट के चलते दिल्ली में पेट्रोल करीब 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका था। इसके बाद दाम में जीरो बदलाव हुआ। 

PunjabKesari

इसी तरह मुंबई और कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 5 पैसे की कटौती की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सप्ताह तेजी लौटी, लेकिन चीन में कोरोनावायरस (Corona Virus) के प्रकोप के कारण तेल की मांग नरम रहने से कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है।  

PunjabKesari

बता दें कि सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!