पैट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जानें- किस शहर में कितना हुआ रेट?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 May, 2018 01:58 PM

petrol diesel touch all time highs as oil companies hike rates

रविवार को पैट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। तेल कंपनियों की ओर से जारी प्राइस नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में पैट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 76.24 रुपए लीटर हो गया, जोकि टॉप लेवल है।

नई दिल्लीः रविवार को पैट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। तेल कंपनियों की ओर से जारी प्राइस नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में पैट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 76.24 रुपए लीटर हो गया, जोकि टॉप लेवल है। जबकि डीजल भी अब तक के अपने इतिहास में सबसे महंगा होते हुए 67.57 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है इन कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में 4 हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट के अनुसार हर राज्य में पैट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती है। देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों और मेट्रो शहरों की तुलना में दिल्ली में यह कीमतें फिर भी सबसे कम हैं। 

एक हफ्ते में 1.61 रुपए महंगा हुआ पैट्रोल 
आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में पैट्रोल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपए प्रति लीटर हुआ था। वहीं डीजल के दाम भी उच्चतम स्तर पर आ गए हैं। सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया। इसके बाद से इनकी कीमत में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर पैट्रोल के दाम 1.61 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 1.64 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

मुंबई में पैट्रोल सबसे महंगा 
देश में पैट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है जहां इसके दाम 84.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पैट्रोल के दाम भोपाल में 81.83 रुपए प्रति लीटर, पटना में 81.73 रुपए, हैदराबाद में 80.76 रुपए व श्रीनगर में 80.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पैट्रोल अब 78.91 रुपए व चेन्नई में 79.13 रुपए प्रति लीटर है। सबसे सस्ता पैट्रोल पणजी में 70.26 रुपए प्रति लीटर है। 

हैदराबाद में डीजल सबसे महंगा
डीजल की बात करें तो सबसे महंगा हैदराबाद में 73.45 रुपए प्रति लीटर है। जिन अन्य शहरों में यह 70 रुपए प्रति लीटर से अधिक महंगा है उनमें त्रिवेंद्रम (73.34 रुपए), रायपुर (72.96 रुपए), गांधीनगर (72.63 रुपए), भुवनेश्वर (72.43 रुपए), पटना (72.24 रुपए), जयपुर (71.97 रुपए), रांची (71.35 रुपए), भोपाल (71.12 रुपए) तथा श्रीनगर (70.96 रुपए) है। मुंबई में डीजल 71.94 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 70.12 रुपए व चेन्नई में 71.32 रुपए प्रति तथा चेन्नई में 71.32 रुपए प्रति लीटर है। सबसे सस्ता डीजल अभी पोर्ट ब्लेयर में 63.35 रुपए प्रति लीटर है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!