दिल्ली में पेट्रोल 70.29 रु और डीजल 64.66 रु प्रति लीटर, जानिए आपके शहर का रेट

Edited By Isha,Updated: 13 Dec, 2018 09:09 AM

petrol in delhi rs 70 29 and diesel rs 64 66 per liter know your city rate

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती हो रही है। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में इंटरनेश्नल मार्केट में क्रूड ऑइल की कीमतों में भी भारी कमी देखने को मिली है। वीरवार को यनि 13 दिसबंर

बिजनेस डेस्कः देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती हो रही है। वीरवार को यनि 13 दिसबंर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बढ़त आई है जिसके साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.29 रुपए हैं वहीं डीजल की कीमत 64.66 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.91 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 67.66 प्रति लीटर है। वही कोलकाता में पेट्रोल 73.38 तो डीजल 66.40, चेन्नई में पेट्रोल 72.94 तो डीजल 68.26 प्रति लीटर बिक रहा है।  

PunjabKesari
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 70.29 रूपए 64.66 रूपए
मुंबई 75.91 रूपए 67.66 रूपए 
चेन्नई 72.94 रूपए 68.26 रूपए
कोलकाता 73.38 रूपए 66.40 रूपए

PunjabKesari

पंजाब में पेट्रोल-डीजल
आज पंजाब की बात करें तो जालंधर में पेट्रोल 75.29 रूपए, लुधियाना में 75.75 रूपए, अमृतसर 75.90 रूपए, पटियाला में 75.64 रूपए और चंडीगढ़ में 66.45  रूपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

जालंधर 75.29 रूपए 64.60 रूपए
लुधियाना 75.75 रूपए 64.98 रूपए
अमृतसर 75.90 रूपए 65.12 रूपए
पटियाला 75.64 रूपए 64.88 रूपए
चंडीगढ़ 66.45 रूपए 61.55 रूपए

PunjabKesari

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी देखने को मिली है। वहीं सउदी अरब की तरफ से बयान जारी कर कहा गया हैं कि जरूरत पड़ने पर वह कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए सख्त कदम उठाए है, जिसकी वजह से क्रूड ऑइल सस्ता हुआ है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!