पेट्रोल 10 रुपए तक हो सकता है सस्ता! जानिए क्या है सरकार की नई योजना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Dec, 2018 04:06 PM

petrol may be up to 10 rupees cheaper know what is the government s new plan

नीति आयोग की देख-रेख में सरकार देश भर में 15 फीसदी मेथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल लाने की तैयारी कर चुकी है। यही नहीं गाड़ियों का ट्रायल भी जोर-शोर से शुरू हो गया है। इस पूरी कवायद से पेट्रोल के दाम 10 रुपए तक घट सकते है। आपको बात दें कि मेथेनॉल कोयले से...

 

बिजनेस डेस्कः नीति आयोग की देख-रेख में सरकार देश भर में 15 फीसदी मेथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल लाने की तैयारी कर चुकी है। यही नहीं गाड़ियों का ट्रायल भी जोर-शोर से शुरू हो गया है। इस पूरी कवायद से पेट्रोल के दाम 10 रुपए तक घट सकते है। आपको बात दें कि मेथेनॉल कोयले से बनता है। फिलहाल पेट्रोल-डीजल में इथेनॉल मिलाया जाता है। इसे गन्ने से बनाया जाता है जिसकी लागत प्रति लीटर 42 रुपए आती है। वहीं, मेथेनॉल की लागत 20 रुपए प्रति लीटर आती है।

नीति आयोग की निगरानी में पुणे में ट्रायल रन शुरू हो चुका है। पुणे में मारुति और हुंडई की गाड़ियों पर ट्रायल हो रहा है। 2-3 महीने में ट्रायल रन के नतीजे आ जाएंगे। नतीजों के बाद मेथेनॉल मिला पेट्रोल मिलना शुरू होगा। मेथेनॉल से गाड़ियां चलाने की तैयारी पर तेजी से काम हो रहा है। 15 फीसदी मेथेनॉल मिले हुए पेट्रोल से गाड़ियां चलनी शुरू हो गई है। नीति आयोग की निगरानी में पुणे में ट्रायल रन शुरू हो चुका है। मेथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल 8-10 रुपए तक सस्ता होगा। 

ऐसा क्यों कर रही है सरकार

  • एथेनॉल के मुकाबले मेथेनॉल काफी सस्ता है
  • एथेनॉल 40 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं, मेथेनॉल 20 रुपए लीटर से भी सस्ता है।
  • मेथेनॉल के इस्तेमाल से प्रदूषण घटेगा।

कहां से आएगा मेथनॉल

  • घरेलू उत्पादन बढ़ाने और इंपोर्ट पर सरकार का फोकस है
  • RCF (राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर) GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन) और असम पेट्रोकेमिकल जैसी कंपनियों के क्षमता विस्तार की तैयारी पूरी कर चुकी है
  • मेथेनॉल इंपोर्ट करने के लिए नीति आयोग ने बोलियां मंगाई है।
  • बोलियां आने के बाद इंपोर्ट प्राइस तय किया जाएगा चीन, मेक्सिको और मिडिल ईस्ट से मेथेनॉल का इंपोर्ट किया जा सकता है

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!