सरकारी रिपोर्ट में खुलासा, पैट्रोल पंपों पर कट रही है आपकी जेब

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Jul, 2018 04:24 PM

petrol pumps are being cut off in your pocket government report

पैट्रोल और डीजल की हर दिन बढ़ रही कीमतों से आम आदमी परेशान हैं। ऐसे में कई पैट्रोल पंप ग्राहकों को कम पैट्रोल देकर ठग लेते हैं। पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा लोकसभा में हाल ही में पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015-2017 के दौरान इंडियन ऑयल, बीपीसीएल...

बिजनेस डेस्कः पैट्रोल और डीजल की हर दिन बढ़ रही कीमतों से आम आदमी परेशान हैं। ऐसे में कई पैट्रोल पंप ग्राहकों को कम पैट्रोल देकर ठग लेते हैं। पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा लोकसभा में हाल ही में पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015-2017 के दौरान इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल पैट्रेाल पंपों पर ठगी के कुल 10898 मामले सामने आए। इनमें से सबसे ज्‍यादा मामले इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कई पैट्रोल पंपों पर आप से पैसे तो पूरे लिए जाते हैं, लेक‍िन बड़ी चालाकी से तेल कम दिया जाता है।

PunjabKesari

इंडियन ऑयल के पैट्रोल पंप पर सबसे ज्यादा ठगी
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप पर ठगी के मामलों की संख्‍या 3901 है। इनमें से 1183 मामले मिलावटखोरी के और 2718 मामले कम पैट्रोल-डीजल दिए जाने के हैं। डाटा के मुताबिक, सबसे ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश में मौजूद इंडियन ऑयल पैट्रोल पंपों पर ठगी हो रही है। भारत पैट्रोलियम (बीपीसीएल) पैट्रोल पंपों पर ठगी के कुल 3103 मामले समीक्षाधीन अवधि में सामने आए। राज्‍यों के हिसाब से बीपीसीएल पैट्रोल पंप पर मिलावटखोरी के सबसे ज्‍यादा मामले कर्नाटक में सामने आए हैं। वहीं हिंदुस्‍तान पैट्रोलियम (एचपीसीएल) के पैट्रोल पंपों पर 2015-2017 के दौरान ठगी के 3894 मामले घटित हुए। एचपीसीएल पैट्रोल पंपों पर सबसे ज्‍यादा ठगी महाराष्‍ट्र में हुई।

PunjabKesari

महाराष्‍ट्र सबसे आगे
पैट्रोल पंपों के बाद राज्यों की बात करें, तो इस मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा है। महाराष्ट्र के बाद उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्‍ली, गुजरात है। डाटा के मुताबिक, 2015-2017 में महाराष्‍ट्र में पैट्रोल-डीजल में मिलावटखोरी के 466 और कम फ्यूल दिए जाने के 1560 मामले सामने आए। महाराष्‍ट्र के बाद उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्‍ली, गुजरात का स्‍थान है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!