पीयूष गोयल ने इंडस्ट्री को किया आगाह, कहा- सख्त फैसलों के लिए तैयार रहें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Sep, 2019 11:53 AM

piyush goyal warns industry says  be prepared for tough decisions

उद्योग जगत से जुड़े लोगों को आगाह करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार में अपनी मौजूदगी बढ़ानी है तो आगे सख्त फैसलों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) से डरें नहीं और...

बिजनेस डेस्कः उद्योग जगत से जुड़े लोगों को आगाह करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार में अपनी मौजूदगी बढ़ानी है तो आगे सख्त फैसलों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) से डरें नहीं और दुनिया का सामना आत्मविश्वास के साथ करें।

PunjabKesari

बोर्ड ऑफ ट्रेड की दूसरी बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली में गुुुरुवार को पीयूष गोयल ने कहा कि जरूरी नहीं कि सभी आयात बुरे हों और हमें जरूरी और गैर-जरूरी में बांटकर आयात की इजाजत देनी होगी ताकि देश की जनता की मदद हो सके। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का मुक्त व्यापार समझौतों के बारे में यह सकारात्मक संकेत ऐसे समय में आया है, जब पूर्वी दुनिया के 16 देशों के प्रतिनिधि एक बड़े व्यापारिक समझौते- द रीजनल कॉम्प्रीहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) को अंतिम रूप देने के लिए 14-15 सितंबर को दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए देश कड़े निर्णय लेने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा, 'हमारे पास एक ही विकल्प है। या तो हम हताश हो जाएं या जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर का फायदा उठाते हुए अपनी वैश्विक पहुंच (व्यापार) को बढ़ाएं। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि भारत ने यदि टेलीकम्युनिकेशंस डिवाइस आयात जैसे तरीके से बाकी दुनिया से संपर्क रखने में सक्रियता न दिखाई होती तो यहां टेलीकॉम क्रांति लाना संभव नहीं हो पाता।

PunjabKesari

निर्यातकोें को सस्ता कर्ज देने की तैयारी
भारत के निर्यात में तेजी लाने के लिए सरकार एक जीवंत कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है जिसमें निर्यातकों को 4 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर विदेशी मुद्रा में कर्ज उपलब्ध किया जाएगा। यह खासकर छोटे और मध्यम उद्यमियों को हासिल होगा।

उन्होंने कहा, 'हम अपनी औद्योगिक और विदेश व्यापार नीति को अंतिम रूप दे रहे हैं। हम वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विदेशी निवेशकों के लिए औद्योगिक नीति को आकर्षक बनाया जा सके।' 

ट्रेड वॉर है हमारे लिए अवसर
यह स्वीकार करते हुए कि इस साल निर्यात में बहुत ज्यादा बढ़त नहीं हुई है, गोयल ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड विवाद की वजह से भारत के लिए अपना निर्यात बढ़ाने की जबरदस्त संभावना है। इससे भारतीय मैन्युफैक्चरर्स के सामने इस बात के अवसर उपलब्ध हुए हैं कि अपने निर्यात को अमेरिका और चीन में बढ़ाएं। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के तमाम उत्पादों के आयात पर भारी टैरिफ लगा रखे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!