PMC घोटाले पर वित्त मंत्री का बयान, बैंक से 78 फीसदी खाताधारक निकाल सकेंगे पूरी रकम

Edited By Supreet Kaur,Updated: 02 Dec, 2019 02:45 PM

pmc bank scam 78 percent account holders able to withdraw entire amount

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब एंड महाराष्‍ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले के बारे में लोकसभा में कहा कि बैंक के 78 फीसदी जमाकर्ताओं को अब अपनी पूरी रकम बैंक से निकालने की अनुमति है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि...

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब एंड महाराष्‍ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले के बारे में लोकसभा में कहा कि बैंक के 78 फीसदी जमाकर्ताओं को अब अपनी पूरी रकम बैंक से निकालने की अनुमति है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि प्रमोटरों की संलग्न संपत्तियां कुछ शर्तों के तहत आरबीआई को दी जा सकती हैं।
PunjabKesari
RBI को सौंपी जाएगी संपत्ति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पीएमसी बैंक के खाताधारकों का पैसा लौटाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि जहां तक बैंक के प्रमोटर्स की बात है तो हमने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी जब्‍त की गई संपत्तियां कुछ खास शर्तों के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दी जा सकती है, ताकि इन संपत्तियों की निलामी की जा सके और इससे प्राप्‍त राशि खाताधारकों को दी जा सके।
PunjabKesari
78 फीसदी खाताधारकों को राहत मिली
वित्तीय अनियमितताएं सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 23 सितंबर को पीएमसी बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिए था। इन प्रतिबंधों के तहत बैंक के जमाकर्ताओं को पूरे छह महीने में सिर्फ एक हजार रुपए निकालने की अनुमति दी गई थी। बाद में इस सीमा को बढ़ाकर पहले 10,000 रुपए और फिर से बढ़ाकर 25,000 रुपए किया गया था। इसके बाद इस सीमा को बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया गया। 5 नवंबर को आरबीआई ने इस सीमा को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया था। यानी पीएमसी बैंक के 78 फीसदी खाताधारकों की जमा राशि 50 हजार रुपए तक थी।
PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!