PNB ने FD पर जमा दरों में किया बदलाव, निवेश से पहले जानें कितना मिलेगा ब्याज

Edited By Supreet Kaur,Updated: 03 Oct, 2019 11:50 AM

pnb changes deposit rates on fd

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के जरिए निवेश करने जा रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले कम ब्‍याज मिलेगा। दरअसल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.25 फीसदी कटौती करने का ऐलान कि...

बिजनेस डेस्कः अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के जरिए निवेश करने जा रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले कम ब्‍याज मिलेगा। दरअसल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.25 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है। पीएनबी की यह नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2019 से लागू हो गईं हैं।
PunjabKesari
2 करोड़ से कम की FD पर आम नागरिकों को इतना मिलेगा ब्याज

  • सात से 14 दिन की एफडी पर, 15 से 29 दिन की एफडी पर और 30 से 45 दिन की एफडी पर ग्राहकों को पहले की तरह 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।  
  • 46 से 90 दिन की एफडी पर और 91 से 179 दिन की एफडी पर ग्राहकों को पहले की तरह 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 
  • 180 से 270 दिन की एफडी पर और 271 से एक साल की एफडी पर ग्राहकों को 6 फीसदी ब्याज मिलेगा। 
  • 333 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। 
  • एक साल की एफडी पर, 444 दिन की एफडी पर और 555 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 
  • एक साल से दो साल की एफडी पर ग्राहकों को 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • दो साल से तीन साल की एफडी पर और तीन साल से पांच साल तक की एफडी पर ग्राहकों को 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। 
  • पांच साल से 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 

PunjabKesari
PNB के नए MD बने मल्लिकार्जुन राव
वहीं केंद्र ने एसएस मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार 57 वर्षीय राव फिलहाल इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। नए पद पर उनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2021 तक के लिए की गई है।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!