PNB ने शुरू की नई FD स्कीम, जानें इसमें कितना मिल रहा है फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 May, 2021 11:13 AM

pnb launches new fd scheme know how much is being gained in

मौजूदा वक्त में भले ही एफडी  (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें कम हों लेकिन आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला विकल्प बैंक है। कई बैंकों ने इस समय अपनी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, साथ ही कई बैंकों ने नई एफडी स्कीम भी लॉन्च की...

बिजनेस डेस्कः मौजूदा वक्त में भले ही एफडी  (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें कम हों लेकिन आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला विकल्प बैंक है। कई बैंकों ने इस समय अपनी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, साथ ही कई बैंकों ने नई एफडी स्कीम भी लॉन्च की है। देश का दूसरे सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक खास एफडी स्कीम लेकर आया है।

PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट
उल्लिखित सालाना FD दरें PNB की नॉन कॉलेबल एफडी स्कीम 'उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट' (Uttam Fixed Deposit Scheme) की हैं। इस स्कीम में 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ रुपए से कम का टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) कराया जा सकता है। ये दरें 1 जनवरी 2021 से लागू हैं।

PunjabKesari

चेक करें ब्याज दर

  • 91-179 दिन की अवधि पर 4.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.05 फीसदी
  • 180-270 दिन की अवधि पर 4.45 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.47 फीसदी
  • 271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर 4.55 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.60 फीसदी
  • 1 साल की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
  • 1 से लेकर 2 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 फीसदी
  • 3 से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.76 फीसदी
  • 5 से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.09 फीसदी

PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्युरिटी पीरिडय 91 दिन से 120 महीने का है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!