PNB को लगा 3688 करोड़ का चूना, DHFL को दिया लोन फ्रॉड घोषित

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jul, 2020 12:09 PM

pnb loses rs 3688 crore declared loan fraud to dhfl

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को एक बार फिर लोन घोटाले का सामना करना पड़ा है। बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) को दिए 3,688.58 करोड़ रुपए के लोन को फ्रॉड घोषित किया है। इससे पहले साल 2018 में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी...

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को एक बार फिर लोन घोटाले का सामना करना पड़ा है। बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) को दिए 3,688.58 करोड़ रुपए के लोन को फ्रॉड घोषित किया है। इससे पहले साल 2018 में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी बैंक को 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं।

PunjabKesari

PNB ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में DHFL फ्रॉड की जानकारी दी है। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है, ‘कंपनी (डीएचएफएल) के खाते में 3,688.58 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट आरबीआई को दी गई है।' डीएचएफएल उस समय सुर्खियों में आई थी जब एक रिपोर्ट में कहा गया कि उसने कई मुखौटा कंपनियों के जरिए कुल 97,000 करोड़ रुपए के बैंक कर्ज में से कथित रूप से 31,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की। 

आपको बता दें कि बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई द्वारा तय नियमों के मुताबिक अगर इस तरह के खाता का चार तिमाही तक रिकवरी नहीं हो पाया तो इसका 100 फीसदी प्रोविजन करना होता है।

PunjabKesari

बैंक ने किया प्रावधान
उसने कहा कि बैंक पहले ही तय मानदंडों के तहत इसके लिए 1,246.58 करोड़ रुपए का प्रावधान यानी प्रोविजनिंग कर चुका है। डीएचएफएल पहली वित्तीय सेवा कंपनी है जो कर्ज समाधान को लेकर एनसीएलटी के पास गई। कंपनी में पिछले साल नियमों के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट के बाद एसएफआईओ (गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय) समेत विभिन्न एजेंसियों ने जांच शुरू की।

PunjabKesari

कई घोटाले में शामिल है DHFL
यह वही कंपनी है जिसकी यस बैंक में भी लोन धोखाधड़ी को लेकर जांच चल रही है। कंपनी के प्रमोटर वधावन बंधु गिरफ्तार हैं और प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को ही उनकी संपत्ति कुर्क की है। यस बैंक लोन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर और DHFL के प्रमोटर्स कपिल वधावन और धीरज वधावन की 2400 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें राणा कपूर की 1000 करोड़ रुपए और वधावन बंधुओं की 1400 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी शामिल है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!