पीएनबी घोटाला: 19 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ जल्द आरोपपत्र दायर करेगी CBI

Edited By Pardeep,Updated: 02 May, 2018 10:07 PM

pnb scam cbi to file chargesheet against 19 arrested people

सीबीआई अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित संलिप्तता वाले 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए 19 लोगों के खिलाफ जल्दी ही आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में...

नई दिल्ली: सीबीआई अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित संलिप्तता वाले 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए 19 लोगों के खिलाफ जल्दी ही आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। 

अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना है। सीबीआई इस समयसीमा में काम पूरा कर सकती है। नीरव मोदी , चोकसी और उनके संबंधी जैसे भगोड़ों के खिलाफ जांच जारी है। एजेंसी मामले में उनकी भूमिका को अंतिम रूप देने में कुछ समय ले सकती है। अधिकारियों ने कहा कि जांच का दायरा व्यापक है लेकिन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाएंगे। 

जांच एजेंसी ने घोटाले के सिलसिले में पीएनबी और चोकसी तथा नीरव मोदी की कुछ कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पीएनबी के पूर्व उपप्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी, एकल खिड़की प्रबंधक मनोज खरात और मोदी की कंपनियों के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हेमंत भट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!