PNB घोटालाः ईडी ने थाईलैंड में चोकसी की 13.14 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jan, 2019 06:26 PM

pnb scam ed attaches thailand factory of choksi s group company

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) समेत कई भारतीय बैंकों का पैसा लेकर देश छोड़कर भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) समेत कई भारतीय बैंकों का पैसा लेकर देश छोड़कर भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि समूह की थाईलैंड में स्थित 13 करोड़ रुपए कीमत की एक फैक्ट्री को कुर्क कर लिया है। यह कुर्की दो अरब डॉलर के कथित पीएनबी धोखाधड़ी मामले में की गई है।

PunjabKesariएजेंसी ने कहा कि उसने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एब्बेक्रेस्ट (थाईलैंड) लिमिटेड के स्वामित्व वाली फैक्ट्री की कुर्की के लिए एक अस्थाई आदेश जारी किया है। यह गीताजंलि समूह की एक कंपनी है। ईडी ने एक बयान में कहा, 'पीएमएलए के तहत जांच से पता चला कि एब्बेक्रेस्ट (थाईलैंड) लिमिटेड 92.3 करोड़ रुपए तक के उन गारंटी पत्रों (एलओयू) का लाभार्थी था जो पंजाब नेशनल बैंक की ओर से फर्जी एवं अनधिकृत तरीके से जारी किए गए थे।' 

PunjabKesariइसमें बताया गया कि संपत्ति की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच पीएमएलए के तहत कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी जांचकर्ता विदेश की इस संपत्ति की कुर्की की कानूनी औपचारिकता के लिए बहुत जल्द लेटर्स रोगेटरीज (न्यायिक आग्रह) प्राप्त कर लेंगे। ईडी ने कहा, 'इस कुर्की के साथ पीएनबी घोटाले में की गई कुर्की/ जब्ती करीब 4,765 करोड़ रुपए तक की हो गई है। आगे की जांच जारी है।' 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!