23 लाख की इलेक्ट्रिक कार से संसद भवन पहुंचे प्रकाश जावड़ेकर, प्रदूषण जागरूकता का दिया संदेश

Edited By Supreet Kaur,Updated: 18 Nov, 2019 02:25 PM

prakash javadekar arrives parliament house with 23 lakh electric car

संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो रहा है। सभी सांसद सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंच रहे हैं। वहीं राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का असर संसद भवन में भी देखने को मिल रहा है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन पर्यावरण एवं भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर...

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो रहा है। सभी सांसद सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंच रहे हैं। वहीं राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का असर संसद भवन में भी देखने को मिल रहा है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन पर्यावरण एवं भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना से संसद पहुंचे। जावड़ेकर ने इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल के जरिए लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
PunjabKesari
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे जनता
प्रदूषण से निजात पाने के लिए मंत्री ने आम जनता से अपील करते हुए कहा 'सरकार धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ रही है क्योंकि ये प्रदूषण मुक्त होती है। मैं लोगों से प्रदूषण से लड़ने के लिए योगदान देने की अपील करता हूं।' उन्होंने कहा 'लोग बाहर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें।' बता दें कि हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना की भारत में कीमत 23 लाख से अधिक है।
PunjabKesari
साइकिल पर संसद पहुंचे मनोज तिवारी
वहीं दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सोमवार को साइकिल से संसद भवन पहुंचे। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी है, हवा साफ है लेकिन पानी पीने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा मौसम की वजह से साफ हुई है, इसमें अरविंद केजरीवाल का कोई योगदान नहीं है।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!