WTO के लिए तैयार कर रहे हैं एजेंडा, दावोस में चर्चा की उम्मीद: प्रभु

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2018 03:49 PM

preparing agenda for wto likely to be discussed in davos prabhu

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत विकसित देशों के साथ-साथ विकासशील देशों के विचारों को भी ध्यान में रखते हुए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के लिए एजेंडा तैयार कर रहा है। इस एजेंडे पर दावोस में चर्चा होने की संभावना है।

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत विकसित देशों के साथ-साथ विकासशील देशों के विचारों को भी ध्यान में रखते हुए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के लिए एजेंडा तैयार कर रहा है। इस एजेंडे पर दावोस में चर्चा होने की संभावना है। भारत समेत अन्य देशों के वाणिज्य मंत्री अगले महीने डब्ल्यूटीओ के आगे के रास्ते पर चर्चा के लिए विश्व आॢथक मंच (डब्ल्यूईएफ) के शिखर सम्मेलन से इतर दावोस में मिलेंगे।

प्रभु ने बताया, 'हम डब्ल्यूटीओ के लिए एक एजेंडा तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। यह अधिकांश देशों को स्वीकार्य होगा और इसमें विकसित और विकासशील देशों के विचारों को शामिल किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हम डब्ल्यूटीओ की छोटी मंत्री स्तरीय (डब्ल्यूटीओ के चुनिंदा खास सदस्यों की बैठक) की दावोस में बैठक कर रहे हैं। बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।' यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब वैश्विक व्यापार में संरक्षणवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुछ देश अपने उद्योगों की रक्षा के लिये सीमा-शुल्क में वृद्धि कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इस्पात और एल्युमीनियम पर शुल्क बढ़ा दिया था, जिसके बाद व्यापार युद्ध जैसी स्थितियां उत्पन्न हो गई है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!