पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता बेहाल, सरकार मालामाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Sep, 2018 01:11 PM

prices of petrol and diesel increased for the 27th consecutive day

पैट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ने से आम लोग परेशान हैं, पर राज्य सरकारों का फायदा बढ़ रहा है। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा दाम से 19 प्रमुख राज्यों को 2018-19 में 22,702 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी।

नई दिल्लीः पैट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ने से आम लोग परेशान हैं, पर राज्य सरकारों का फायदा बढ़ रहा है। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा दाम से 19 प्रमुख राज्यों को 2018-19 में 22,702 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। यह आकलन साल में कच्चे तेल की औसत कीमत 75 डॉलर बैरल और डॉलर का मूल्य 72 रुपए मान कर किया गया है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य पैट्रोल के दाम औसतन 3.20 रुपए और डीजल के 2.30 रुपए घटा दें, तब भी रेवेन्यू उनके बजट अनुमान के बराबर रहेगा। राज्य पैट्रोल-डीजल की कीमत और डीलर कमीशन पर वैट वसूलते हैं। जिन 19 राज्यों पर रिसर्च है, वहां पैट्रोल पर वैट 24 फीसदी से 39 फीसदी तक और डीजल पर 17 फीसदी से 28 फीसदी तक है। कीमत बढ़ने के साथ वैट के रूप में वसूली बढ़ने से राज्यों की कमाई भी बढ़ जाती है। केंद्र की एक्साइज ड्यूटी फिक्स्ड होती है। अभी पैट्रोल पर यह 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए लीटर है। राजस्थान और आंध्रप्रदेश सरकार के बाद प. बंगाल ने राज्य में पैट्रोल-डीजल की कीमत एक रुपए घटा दी। 

अप्रैल से पैट्रोल 9.95% और डीजल 13.3% महंगा हुआ 
मंगलवार को दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 80.87 रुपए और डीजल की 72.97 रुपए लीटर हो गई। दोनों के दाम 14 पैसे बढ़े। अप्रैल से अब तक पैट्रोल 9.95 फीसदी और डीजल 13.3 फीसदी महंगा हुआ है। 

रुपया 8 महीने में 13% कमजोर
मंगलवार को डॉलर की तुलना में रुपया 72.74 के रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया। हालांकि दिन के अंत में यह 24 पैसे कमजोर होकर 72.69 पर बंद हुआ। भारतीय करेंसी अप्रैल से अब तक 11.5 फीसदी और जनवरी से 13 फीसदी गिर चुकी है।+3

साल में राज्य और केंद्र दाेनों को फायदा 

राज्य लाभ (करोड़ रुपए में)
महाराष्ट्र  3,389
गुजरात  2,842 
तमिलनाडु  2,109 
उत्तर प्रदेश 1,895
राजस्थान  1,686 
हरियाणा  1,239
मध्य प्रदेश 1,131
पंजाब  837 
बिहार  575 
छत्तीसगढ़  543
झारखंड  441 
उत्तराखंड 171 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!