नोटबंदी में नोटों की छपाई पर 8000 करोड़ रुपए तक बढ़ा खर्च, 4 लोगों की गई जान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Dec, 2018 01:51 PM

printed notes in notbandi increased to 8000 crores 4 people died

नोटबंदी के 2 वर्ष बीतने के बाद भी यह बड़ा मुद्दा बना हुआ है। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। सरकार ने इसको लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में संसद को बताया कि नोटबंदी वाले साल

नई दिल्लीः नोटबंदी के 2 वर्ष बीतने के बाद भी यह बड़ा मुद्दा बना हुआ है। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। सरकार ने इसको लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में संसद को बताया कि नोटबंदी वाले साल 2016-17 में नोटों की प्रिंटिंग की लागत बढ़कर 7,965 करोड़ रुपए तक हो गई थी। 2017-18 में यह 4912 करोड़ रुपए रही थी।

PunjabKesari

नोटबंदी के दौरान SBI के 3 कर्मचारियों, 1 ग्राहक की चली गई थी जान
सरकार ने संसद में यह भी स्वीकार किया कि नोटबंदी के बाद एसबीआई के तीन कर्मचारियों और लाइन में लगे एक ग्राहक की जान चली गई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि नोटबंदी से पहले 2015-16 में नोटों की प्रिटिंग पर 3421 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। नोटों को देशभर में भेजने पर 2015-16, 2016-17 और 2017-18 में क्रमश: 109 करोड़, 147 करोड़ और 115 करोड़ रुपए खर्च हुए। 

PunjabKesari

जेटली ने बताया कि नोटबंदी के दौरान एसबीआई के 3 कर्मचारियों और एक ग्राहक की मौत होने की जानकारी दी। बैंक ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 44.06 लाख रुपए दिए। इसमें से 3 लाख रुपए मृतक ग्राहक के परिजनों को दिए गए। सीपीएम के ई करीम ने नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने वालों की लाइन में लगे लोगों की मौत का ब्योरा मांगा था। जिसके जवाब में जेटली ने यह बातें कही।

PunjabKesari

उद्योग पर असर का अध्ययन नहीं
वित्त मंत्री ने नोटबंदी से उद्योग और रोजगार पर पड़े असर का कोई अध्ययन कराने के सवाल पर कहा कि सरकार ने इस संबंध में कोई विशिष्ट अध्ययन नहीं कराया है। सरकार ने इस बात से भी इनकार किया कि चलन से बाहर हो गए और जनता के पास बचे 500 और 1000 रुपए के नोटों को वापस लेने पर विचार हो रहा है। केंद्र सरकार ने कहा कि नोटबंदी के दौरान नोट बदलने के लिए बैंकों की लाइन में लगे लोगों की मौत का ब्योरा सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक ने मुहैया कराया है। इसमें बैंक की लाइन में एक ग्राहक और बैंक के तीन कर्मचारियों की मौत हुई। वित्त मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि नोटबंदी के दौरान नोट बदलने के लिए लाइन में खड़े होने से, सदमे से और काम के दबाव से व्यक्तियों और बैंक के कर्मचारियों की मौत और परिजनों को दिए गए मुआवजे के बारे में एसबीआई को छोड़कर सरकारी क्षेत्र के किसी बैंक ने कोई सूचना नहीं दी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!