माल्या ने कहा- ब्रिटेन में मां-बच्चों के नाम है प्रॉपर्टी, कोई इन्हें छू भी नहीं सकता

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Jul, 2018 01:28 PM

property on the name of mother and children in britain syas mallya

भारतीय बैंकों को 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लगाकर देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या रोजाना नए नए बयान दे रहे हैं। माल्या ने कहा है कि ब्रिटेन में उनकी कोई प्रॉपर्टी नहीं है और जो भी प्रॉपर्टी है वह उनके मां और बच्चों के नाम है। उन्होंने...

बिजनेस डेस्कः भारतीय बैंकों को 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लगाकर देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या रोजाना नए नए बयान दे रहे हैं। माल्या ने कहा है कि ब्रिटेन में उनकी कोई प्रॉपर्टी नहीं है और जो भी प्रॉपर्टी है वह उनके मां और बच्चों के नाम है। उन्होंने कहा कि उनकी मां और बच्चों की प्रॉपर्टी को कोई छू भी नहीं सकता।

PunjabKesari

माल्या के नाम कुछ कारें और ज्यूलरी
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में उनके नाम बस कुछ कारें और ज्यूलरी ही हैं जिन्हें वह कभी भी सौंपने को तैयार हैं। माल्‍या ने कहा कि‍ मैंने यूके कोर्ट को दि‍ए हलफनामे में अपनी यूके की संपत्‍ति‍यां दी हैं, जि‍से जब्‍त करने के लि‍ए आदेश दि‍या गया है। वह इसे बैंकों को दे सकते हैं। माल्‍या ने प्रवर्तन अधि‍कारि‍यों को यहां तक कहा कि‍ आप मेरे घर आकर संपत्‍ति‍ जब्त करने की तकलीफ न उठाएं। मैं खुद आपको दे देता हैं। मुझे वक्‍त, दि‍न और जगह बता दें।

PunjabKesari

ब्रिटिश हाईकोर्ट ने दिया था तलाशी का आदेश
ब्रिटिश हाईकोर्ट ने भारतीय बैंकों की अर्जी पर पिछले दिनों अपना फैसला सुनाया जिसमें कहा गया कि 13 बैंकों के संगठन विजय माल्या से संबंधित संपत्तियों की जांच और नियंत्रण के लिए तलाशी ले सकते हैं। माल्‍या के पास मौखि‍क तौर पर संपत्‍ति‍ के समर्पण करने और याचि‍का दर्ज करने की अंति‍म तारि‍ख 31 जुलाई है। 
PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!