ईसीओ के सदस्य देशों के बीच और निकटता चाहते हैं शरीफ

Edited By ,Updated: 01 Mar, 2017 02:23 PM

proximity to and between eco member countries sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीआे) के सदस्य देशों से सहयोग को और अधिक गहरा करने की बात कही ताकि इस पूरे क्षेत्र की सामूहिक क्षमता का दोहन किया जा सके।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीआे) के सदस्य देशों से सहयोग को और अधिक गहरा करने की बात कही ताकि इस पूरे क्षेत्र की सामूहिक क्षमता का दोहन किया जा सके। ईसीआे के सदस्य देशों में विश्व की 16 प्रतिशत आबादी निवास करती है।  

ईसीआे सम्मेलन आज यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शरीफ ने उद्घाटन किया और कहा कि संगठन के 10 सदस्य देशों को आपस में व्यापार और संपर्क बढ़ाना का प्रयास तेज करना चाहिए। ईसीआे के 13वें सम्मेलन में अफगानिस्तान, अजरबेजान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान समेत सभी 10 देशों के  प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

ईरान, तुर्की, अजरबेजान, तजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान का प्रतिनिधित्व वहां के राष्ट्रपतियों ने किया। किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री और उजबेकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। अफगानिस्तान ने सम्मेलन में अपने अपनी हिस्सेदारी निम्न स्तर पर रखी और इस्लामाबाद में अपने राजदूत को इसमें भेजा।   चीन और संयुक्त राष्ट्र इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं।  

सम्मेलन की शुरूआत में शरीफ को सर्वसम्मति से इसका चेयरमैन चुना गया है।  अपने संबोधन में शरीफ ने कहा कि सदस्य देशों को चाहिए कि वे ईसीआे को अपनी पूरी संभावनाओं का लाभ उठाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विश्व की 16 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमू एक महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं लेकिन हमारा साझा व्यापार कम है। हमें आपस में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है ताकि हम अपनी सामूहिक क्षमता का दोहन कर सकें।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!