नोटों की पाबंदी के बाद कल दोहपर तक स्टेट बैंक में जमा हुए 39,670 करोड़

Edited By ,Updated: 12 Nov, 2016 11:01 AM

public parks over rs 39 670 cr in sbi alone since yesterday

भारतीय स्टेट बैंक ने आज कहा कि उसे बड़े नोटों का चलन बंद किए जाने के बाद से आज दोपहर तक जमा के रूप में 39,677 करोड़ रपए की राशि प्राप्त हो चुकी थी।

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने आज कहा कि उसे बड़े नोटों का चलन बंद किए जाने के बाद से आज दोपहर तक जमा के रूप में 39,677 करोड़ रपए की राशि प्राप्त हो चुकी थी। इस दौरान उसने 1,666 करोड़ रपए के नोटों का बदला है। सरकार ने कालेधन, नकली नोट और आतंकवादियों को धन पहुंचाने के खिलाफ कार्रवाई के तहत मंगलवार आधी रात से पुराने 500 और 1000 रुपए के सभी नोटों का चलन अमान्य कर दिया है।   

एस.बी.आई. की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा, ‘गुरूवार को नकदी जमा 22,150 करोड़ रुपए रही व 723 करोड़ रुपए के नोट बदले गए। आज शाम 6 बजे तक 17,527 करोड़ रुपए की जमाएं आईं जबकि 943 करोड़ रुपए के नोट बदले गए।’  हालांकि संवाददाता सम्मेलन की शुरूआत में बैंक ने कहा था कि उसे कल से 53,000 करोड़ रुपए मिले हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!