पाकिस्तान में सब्जियों के लिए तरस रहे लोग, टमाटर बिक रहा 180 रुपए किलो

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Feb, 2019 01:15 PM

pulwama attack seen in pakistan people craving for vegetables in pakistan

हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का प्लान बना लिया है जिसके बाद कई ट्रेडर्स और किसानों ने पाकिस्तान को माल सप्लाई करना बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर व्यापारिक संबंधों पर पड़ रहा है।

नई दिल्लीः हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का प्लान बना लिया है जिसके बाद कई ट्रेडर्स और किसानों ने पाकिस्तान को माल सप्लाई करना बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर व्यापारिक संबंधों पर पड़ रहा है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान निर्यात किए जाने वाले सामान पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है जिसका सीधा असर पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में इस समय महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। 

सूत्रों के अनुसार इस समय पाकिस्तान में ज्यादातर सब्जियां महंगी हो गई हैं जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। साऊथ एशिया की एक पत्रकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाऊंट पर जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में टमाटर और दूसरी सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं जिससे वहां के लोग काफी परेशान हैं। 

PunjabKesari

180 रुपए किलो बिक रहा टमाटर
बता दें कि इस समय पाकिस्तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। वहां पर टमाटर 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं अगर हम भारत की बात करें तो यहां टमाटर 10 रुपए किलो मिल रहा है। पाकिस्तान में ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली आजादपुर मंडी के व्यापारियों ने भी पाकिस्तान को सब्जी देने से मना कर दिया है।

PunjabKesari

इन सब्जियों के बढ़े दाम
आजादपुर मंडी के व्यापारियों के इस फैसले से पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में आलू 10-12 रुपए किलो से 30-35 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इसके साथ ही खीरे और तोरी 80 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं।

PunjabKesari

जल्द ही डब्ल्यू.टी.ओ. को देगा सूचना
उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था, जल्द ही अपने इस फैसले के बारे में भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टू.ओ.) को सूचना देगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!