अमेरिका योग्य भारतीयों को प्रोत्साहित करता है: एडगर्ड कागन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2018 06:36 PM

qualified indians always welcome says us consul general as doubts

ट्रंप प्रशासन जहां एक ओर एच-1बी वीजा कार्यक्रम को कड़ा करने में लगा है वहीं मुंबई में अमेरिकी कौंसिल जनरल एडगर्ड कागन का कहना है कि उनका देश ''शिक्षित भारतीयों'' को अमरीकी आने के लिए उनका स्वागत करता है।

मुंबईः ट्रंप प्रशासन जहां एक ओर एच-1बी वीजा कार्यक्रम को कड़ा करने में लगा है वहीं मुंबई में अमेरिकी कौंसिल जनरल एडगर्ड कागन का कहना है कि उनका देश 'शिक्षित भारतीयों' को अमरीकी आने के लिए उनका स्वागत करता है।

कागन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ संबंधों को लेकर 'बेहद प्रतिबद्ध' हैं। उन्होंने कहा, ''अमेरिका शिक्षित भारतीयों और यात्रियों का हमेशा से स्वागत करता आ रहा है।'' उन्होंने कहा कि पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में भारतीयों का अमेरिका जाना दर्शाता है कि भारत के लोग इस बात से अवगत हैं कि उनका देश उनका (भारतीयों का) स्वागत करता है। उन्होंने कहा, ''हम शिक्षा ग्रहण करने आने वाले भारतीयों को प्रोत्साहित करते हैं। हमारा विश्वास हैंं कि अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय और भारत में शिक्षा ग्रहण करने वाले अमेरिकी छात्र इस बात का सबूत हैं कि दोनों देशों में संबंध मजबूत हैं।''

उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए वहां अधिक प्रगति करने के अवसर हैं। अमेरिका इस बात से अवगत है कि वहां रहने वाले भारतीय यह चाहते हैं कि उनके साथ अच्छा व्यवहार हो। कागन ने कहा कि अगर आप वास्तविकता को देखें तो पता चलेगा कि अमेरिका भारतीयों का हमेशा स्वागत करता है। एक प्रश्न के उत्तरम में कागन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए कटिबंध हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर आप स्तर्कता पूर्वक इस बात को देखें कि ट्रंप प्रशासन की शुरूआत से ही राष्ट्रपति और उनकी टीम पहले से ही भारत के साथ मधुर संबंधों को ओर मजबूत बनाने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार बढ़ाना चाहता है ताकि दोनों तरफ से निष्पक्ष और संतुलन बना रहे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!