जरूरी खबर, कोरोना महामारी के बाद भी AC कोच में रेल यात्रियों को नहीं मिलेंगे कंबल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Sep, 2020 11:15 AM

rail passengers will not get blanket in ac coach even after corona epidemic

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि एसी कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को कोविड-19 महामारी के बाद भी अपने कंबल और बेडशीट के साथ यात्रा करनी होगी। यादव ने कहा, हमने यात्रियों को सिंगल-यूज वाली बेडशीट देने का फैसला

बिजनेस डेस्कः रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि एसी कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को कोविड-19 महामारी के बाद भी अपने कंबल और बेडशीट के साथ यात्रा करनी होगी। यादव ने कहा, हमने यात्रियों को सिंगल-यूज वाली बेडशीट देने का फैसला किया है या फिर महामारी के थमने के बाद भी यात्री अपनी खुद की बेडशीट और कंबल ले जा सकते हैं। इसके लिए एक विस्तृत नीति बनाई गई है और एक निर्णय लिया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना का संक्रमण फैलते ही मार्च में रेलवे ने ट्रेनों के एसी कोच में लगे पर्दे हटा दिए थे। उसके बाद यात्रियों को दिए जाने वाला बेडरोल हटा दिया था। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई थी। लॉकडाउन होने से 23 मार्च से 20 मई तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था।

PunjabKesari

500 ट्रेनों का संचालन नहीं होगा बंद
वीके यादव ने कहा कि रेलवे रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा है। इसलिए, ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि रेलवे लगभग 500 ट्रेनों का संचालन बंद कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी ट्रेन के परिचालन को रोकने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही किसी स्टेशन को बंद किया जाएगा।

PunjabKesari

जीरो-आधारित टाइम टेबल हो रहा तैयार
उन्होंने कहा कि हम 'जीरो-आधारित टाइम टेबल' तैयार कर रहे हैं और इसमें आईआईटी मुंबई की मदद ले रहे हैं। यादव ने कहा, यह भी संभव है कि कुछ नई ट्रेनों को पेश किया जाएगा या मौजूदा ट्रेनों का नाम बदला या रिशेड्यूल किया जा सकता है। चेयरमैन ने यह भी स्पष्ट किया कि जीरो बेस्ड टाइम टेबल लाने का उद्देश्य रेल यात्रा को यथासंभव सुविधाजनक बनाना और यात्रियों को भीड़-भाड़ से मुक्त यात्रा प्रदान करना है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!