रेल भवन में अधिकारियों को नहीं मिलेगा 'रेल नीर' का बोतल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 May, 2018 07:23 PM

railway board decides to stop supply of  rail neer  water at its headquarters

खर्च में कटौती के मकसद से रेलवे बोर्ड ने रेल भवन मुख्यालय में बोतलबंद पानी ''रेल नीर'' पर रोक लगा दी है। अधिकारियों से स्पष्ट कह दिया गया है कि या तो वे हाल ही में यहां लगाए गए आरओ प्लांट से पानी पिएं या फिर घर से बोतल में पानी लाएं।

नई दिल्लीः खर्च में कटौती के मकसद से रेलवे बोर्ड ने रेल भवन मुख्यालय में बोतलबंद पानी 'रेल नीर' पर रोक लगा दी है। अधिकारियों से स्पष्ट कह दिया गया है कि या तो वे हाल ही में यहां लगाए गए आरओ प्लांट से पानी पिएं या फिर घर से बोतल में पानी लाएं। 

16 मई को जारी एक सर्कुलर में बोर्ड ने कहा है कि अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों की मांग पर रेल भवन परिसर में जनवरी में तीन आरओ प्लांट लगाए गए हैं, अब वहां रेल नीर की सप्लाई नहीं होगी। 

इसमें यह भी कहा गया है कि आरओ के पानी की जांच भी की गई है और यह रेल नीर की गुणवत्ता का ही है। रेल नीर रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) का प्रॉडक्ट है। 

सर्कुलर में कहा गया है, 'उपरोक्त आधार पर सक्षम अधिकारी ने फैसला लिया है कि तत्काल प्रभाव से रेल भवन में बोतलबंद पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाए।' हलांकि, यह भी जोड़ा गया कि बैठकों और सम्मेलनों के दौरान रेल नीर यहां उपलब्ध होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!