जनरल कोच में अब नहीं होगा सीट के लिए झगड़ा, रेलवे ने शुरू किया बायोमेट्रिक सिस्टम

Edited By Supreet Kaur,Updated: 26 Jul, 2019 05:07 PM

railway starts biometric in general coach

रेलवे ने जनरल कोच में भीड़ कम करने और यात्रियों को सीट न मिलने की परेशानी से निजात दिलाने के लिए टिकट बुक कराने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम इस्तेमाल करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय जनरल डिब्बों में बायोमेट्रिक सिस्टम से टिकट देने की ...

बिजनेस डेस्कः रेलवे ने जनरल कोच में भीड़ कम करने और यात्रियों को सीट न मिलने की परेशानी से निजात दिलाने के लिए टिकट बुक कराने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम इस्तेमाल करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय जनरल डिब्बों में बायोमेट्रिक सिस्टम से टिकट देने की शुरूआत कर रहा है। इससे यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी, प्लेटफॉर्म पर टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने और असामाजिक तत्वों की मनमानी से भी छुटकारा मिलेगा।
PunjabKesari
कैसे करेगा काम
इस पायलट प्रोजेक्ट को पश्चिमी रेलवे डिवीजन के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और बांद्रा टर्मिनल पर शुरू कर दिया गया है। इसके लिए दोनों स्टेशन्स पर 2-2 बायोमेट्रिक मशीन लगाए गए हैं। जनरल डिब्बों के लिए टिकट खरीद रहे यात्रियों को बायोमेट्रिक मशीन पर पर अपना फिंगरप्रिंट देना होगा, जिसके बाद उन्हें एक टोकन जेनरेट किया जाएगा। ये टोकन नंबर हर जनरल क्लास के कोच सीटों के नंबर के क्रम में अलॉट किए जाएंगे। इसके बाद यात्रियों को अपने टोकन नंबर के क्रम में एक लाइन में खड़े होना होगा। एक आरपीएफ स्टाफ एंट्री पॉइंट पर खड़ा होगा जो टोकन का सीरियल नंबर चेक करेगा और पैसेंजर को उसी ऑर्डर में कोच में आने देगा।
PunjabKesari
इन ट्रेनों के जनरल कोचों में लागू हुआ सिस्‍टम

  • मुंबई सेंट्रल स्‍टेशन से चलने वाली अमरावती एक्सप्रेस, जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कर्णावती एक्सप्रेस,  गुजरात मेल, गोल्डेन टेंपल मेल।
  • बांद्रा टर्मिनल से चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!